प्रयागराज: जिले के धूमनगंज का एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां सुबह अखबार पढ़ रहे रेलवे कर्मचारी प्रकाशको गोली मारकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए. गोली लगने से रेलवे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक प्रकाश रेलवे में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे. वहीं गोली की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी मच गई.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- जिले के धूमनगंज इलाके की वारदात.
- रेवले कर्मचारी प्रकाश को अज्ञात बदमाश गोली मारकर फरार हो गए.
- गोली लगने से रेलवे कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई.
- गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई.
- घटना की खबर पुलिस को दी गई, खबर पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई.
- पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- पुलिस को कुछ सीसीटीवी वीडियो भी मिली है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.
सुबह की घटना है. रेलवे विभाग में ये सफाई कर्मचारी थे. सुबह ये घर पर अखबार पढ़ रहे थे. तभी पीछे से किसी ने इनको गोली मार दी. मौके पर ही इनकी मौत हो गई थी. सीसीटीवी से हमें कुछ मदद मिली है. जल्दी आरोपी को पकड़ा जाएगा.
-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी