प्रयागराज: ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ होने वाले हादसे और नुकसान की सुनवाई अब प्रयागराज में हो सकेगी. उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय इसके लिए एक बेंच गठित कर रहा है. अब यात्री अपने क्लेम के लिए प्रयागराज में खुलने वाली इस बेंच में आकर अपील कर सकते हैं.
बता दें कि रेल यात्रा के दौरान यात्री ट्रेन से उतरते और चढ़ते समय अक्सर हादसे के शिकार हो जाते थे, जिसके क्लेम के लिये उन्हें लखनऊ या गोरखपुर जाना पड़ता था. इससे क्लेम करने वालों को काफी दिक्कत होती थी. हादसे के शिकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में ही रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल खुलने जा रही है, जिसका उद्घाटन 13 अक्टूबर को प्रयागराज के वाल्मीकि चौराहा स्थित उत्तर मध्य रेल महाप्रबंधक के पुराने कार्यालय में होगा. इसका उद्घाटन महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेल और रेलवे बोर्ड के सदस्य करेंगे.
इन जिलों के यात्रियों की होगी सुनवाई
इस ट्रिब्यूनल में प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, बांदा, भदोही, चंदौली, चित्रकूट, जालौन, झांसी, कन्नौज, ललितपुर, महोबा और मिर्जापुर जिलों के ट्रेन यात्रियों के मामले की सुनवाई होगी.
इस ट्रिब्यूनल में एक न्यायिक सदस्य और एक तकनीकी सदस्य रहेंगे, जो मामलों की सुनवाई करके उसका निस्तारण करेंगे. यात्रियों को अपने क्लेम के लिए प्रयागराज की इस बेंच में अपील करना होगा.