प्रयागराजः 35वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन की दौड़ समाप्त हो चुकी है. इस बार पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर अमेठी के राहुल कुमार और महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर वेस्ट बंगाल की श्यामली रही. जबकि पुरुष वर्ग में गाजीपुर के हरेंद्र चौहान दूसरे नंबर पर और आर्मी स्पोर्ट्स पुणे हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हेतराम तृतीय स्थान पर रहे.
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान के विजेता रहे आर्मी के नायक सूबेदार राहुल कुमार पाल अमेठी से हैं और मुंबई इंजीनियरिंग ग्रुप में कार्यरत हैं. इन्होंने बताया कि इंदिरा मैराथन जितना मेरा लक्ष्य था. इससे पहले हमने 2008 में चौथा स्थान प्राप्त किया था. आज हमने प्रथम स्थान पाकर अपने सपने को पूरा किया है. इस जीत का श्रेय मैं अपने माता-पिता और बचपन के दोस्त को देता हूं. उनके आशीर्वाद से आज हमने यह जीत हासिल की है. प्रथम स्थान पर विजेता रहे राहुल पाल का अगला लक्ष्य मुंबई मैराथन है.
वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वेस्ट बंगाल रानीगंज की श्यामली सिंह है. उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता पिता को दिया. साथ ही साथ अपने पति संतोष सिंह को भी बधाई दी. उन्होंने इंदिरा मैराथन के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारा दूसरा प्रयास था. आज हमें इसमें प्रथम स्थान पाकर बहुत ही अच्छा लग रहा है और अगला लक्ष्य हमारा मुंबई मैराथन है. जिसके लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है.