ETV Bharat / state

डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने के आरोप में अस्पताल सील - pryagraj hospital sealed

प्रयागराज में डेंगू के एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने का आरोप लगा है. परिजनों ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया.

Etv Bharat
डेंगू के मरीज
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 11:05 PM IST

प्रयागराजः संगम नगरी में एक निजी अस्पताल में प्लेटलेट की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने के आरोप अस्पताल को सील कर दिया गया. पीड़ित मरीज के परिजनों ने पूरे मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने निजी अस्पताल को सील कर दिया. वहीं, निजी अस्पताल संचालक का कहना है कि प्लेटलेट का पैकेट भर्ती मरीज के परिजनों ने लाकर दिया था. इसे मरीज को चढ़ाया गया और मरीज के पास जो प्लेटलेट के पैकेट बचे हुए हैं. उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए.

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में डेंगू मरीज प्रदीप पांडेय भर्ती था. उसको प्लेटलेट चढ़ाने के लिए परिजनों से पांच यूनिट प्लेटलेट्स लाने को कहा गया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की मदद से 25 हजार रुपये में उसे 5 यूनिट प्लेटलेट्स मिले. इसके बाद उसी में 3 यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ने के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी.

हालत खराब होती देख परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. प्रदीप की मौत के बाद उसके घरवालों ने धूमनगंज के ग्लोबल हॉस्पिटल पर आरोप लगाया कि वहां प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया गया. परिजनों ने निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सीएमओ ने मामले की शुरुआती जांच के बाद अस्पताल प्रशासन की शुरुआती लापरवाही मानते हुए उसे सील करने का आदेश जारी कर दिया. थोड़ी देर बाद ही गुरुवार की रात स्वास्थ विभाग की टीम ने पहुँचकर ग्लोबल हॉस्पिटल को सील कर दिया.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने का आरोप, मौत

प्रयागराजः संगम नगरी में एक निजी अस्पताल में प्लेटलेट की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने के आरोप अस्पताल को सील कर दिया गया. पीड़ित मरीज के परिजनों ने पूरे मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने निजी अस्पताल को सील कर दिया. वहीं, निजी अस्पताल संचालक का कहना है कि प्लेटलेट का पैकेट भर्ती मरीज के परिजनों ने लाकर दिया था. इसे मरीज को चढ़ाया गया और मरीज के पास जो प्लेटलेट के पैकेट बचे हुए हैं. उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए.

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में डेंगू मरीज प्रदीप पांडेय भर्ती था. उसको प्लेटलेट चढ़ाने के लिए परिजनों से पांच यूनिट प्लेटलेट्स लाने को कहा गया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की मदद से 25 हजार रुपये में उसे 5 यूनिट प्लेटलेट्स मिले. इसके बाद उसी में 3 यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ने के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी.

हालत खराब होती देख परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. प्रदीप की मौत के बाद उसके घरवालों ने धूमनगंज के ग्लोबल हॉस्पिटल पर आरोप लगाया कि वहां प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया गया. परिजनों ने निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सीएमओ ने मामले की शुरुआती जांच के बाद अस्पताल प्रशासन की शुरुआती लापरवाही मानते हुए उसे सील करने का आदेश जारी कर दिया. थोड़ी देर बाद ही गुरुवार की रात स्वास्थ विभाग की टीम ने पहुँचकर ग्लोबल हॉस्पिटल को सील कर दिया.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने का आरोप, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.