प्रयागराज: पीडीए ने मंगलवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव स्थित पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार की जमीन पर बुलडोजर चलाया. यह जमीन लगभग 100 एकड़ थी. जिसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये हैं.
अतीक अहमद के रिश्तेदारों की संपत्ति पर भी प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. एक-एक करके गुर्गों की जमीन व मकान को ध्वस्त किया जा रहा है. पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खास करीबी खालिद जफर और मोहम्मद माज कि अवैध रुप से अर्जित की गई जमीन पर कार्रवाई की गई.
इस जमीन पर अतीक और उसके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ का भी पैसा लगा था. जिसको प्लाटिंग कर के लोगों को गुमराह कर बेचा जा रहा था. पीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीनों को कब्जा मुक्त कराया. वहीं आबिद प्रधान तोता जैसे कई बड़े अपराधियों का आलीशान मकान भी पीडीए पहले ही ध्वस्त कर चुका है.