ETV Bharat / state

मन की बात कार्यक्रम में हंगामा करने वाली प्रिंसिपल सस्पेंड - प्रयागराज में मन की बात कार्यक्रम

प्रयागराज के एक विद्यालय में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल को सस्पेंड करने का आदेश देते हुए मामले की जांच का भी आदेश दे दिया है.

etv bharat
मन की बात कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 2:37 PM IST

मन की बात कार्यक्रम के दौरान हंगामा करती हुई प्रिंसिपल

प्रयागराजः संगम नगरी में रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल के द्वारा हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. भाजपा विधायक की मौजूदगी में स्कूल प्रिंसपिल के हंगामे की सूचना मिलने के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक शासकीय कार्य में कार्यवाहक प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी के द्वारा बाधा उत्पन्न करने की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके काम और व्यवहार की जांच का आदेश दिया गया है.

मन की बात कार्यक्रम में हंगामा करने वाली प्रिंसिपल सस्पेंड
रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान संविलियन विद्यालय अरैल में वहां की प्रधानाचार्य ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया, जब पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के बाद मौके पर पहुंची प्रिंसिपल ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. महिला प्रिंसिपल का कहना था कि उनसे जानकारी लिए बिना स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन क्यों किया गया. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जतायी कि कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंचने पर उन्हें बैठने के लिए भी नहीं बुलाया गया.

इसी बात को लेकर कार्यक्रम स्थल पर खूब हंगामा किया. महिला प्रिंसिपल के हंगामे को देखकर कार्यक्रम में मौजूद करछना के भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद भी काफी असहज हो गए थे. इस दौरान उन्होंने भी महिला प्रिंसिपल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रिंसिपल के गुस्से का पारा सातवें आसमान पर था. गुस्से में प्रिंसिपल ने यहां तक कह डाला कि उन्हें सस्पेंड भी करवा दे तो भी कोई फर्क नहीं, क्योंकि उनका घर इस कमाई से नहीं चलता है.

पूरी घटना का वीडियो वॉयरल होते ही सस्पेंड हुई प्रिंसिपल
समझाने के बाद भी नहीं मानने पर प्रिंसिपल की शिकायत डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने वीडियो कॉल करके मौके का हाल जाना. इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल को सस्पेंड करने का आदेश देते हुए मामले की जांच का भी आदेश दे दिया है. फिलहाल इस मामले में आरोपी प्रिंसिपल से संपर्क नहीं हो सका है.

मन की बात कार्यक्रम के दौरान हंगामा करती हुई प्रिंसिपल

प्रयागराजः संगम नगरी में रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल के द्वारा हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. भाजपा विधायक की मौजूदगी में स्कूल प्रिंसपिल के हंगामे की सूचना मिलने के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक शासकीय कार्य में कार्यवाहक प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी के द्वारा बाधा उत्पन्न करने की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके काम और व्यवहार की जांच का आदेश दिया गया है.

मन की बात कार्यक्रम में हंगामा करने वाली प्रिंसिपल सस्पेंड
रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान संविलियन विद्यालय अरैल में वहां की प्रधानाचार्य ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया, जब पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के बाद मौके पर पहुंची प्रिंसिपल ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. महिला प्रिंसिपल का कहना था कि उनसे जानकारी लिए बिना स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन क्यों किया गया. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जतायी कि कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंचने पर उन्हें बैठने के लिए भी नहीं बुलाया गया.

इसी बात को लेकर कार्यक्रम स्थल पर खूब हंगामा किया. महिला प्रिंसिपल के हंगामे को देखकर कार्यक्रम में मौजूद करछना के भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद भी काफी असहज हो गए थे. इस दौरान उन्होंने भी महिला प्रिंसिपल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रिंसिपल के गुस्से का पारा सातवें आसमान पर था. गुस्से में प्रिंसिपल ने यहां तक कह डाला कि उन्हें सस्पेंड भी करवा दे तो भी कोई फर्क नहीं, क्योंकि उनका घर इस कमाई से नहीं चलता है.

पूरी घटना का वीडियो वॉयरल होते ही सस्पेंड हुई प्रिंसिपल
समझाने के बाद भी नहीं मानने पर प्रिंसिपल की शिकायत डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने वीडियो कॉल करके मौके का हाल जाना. इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल को सस्पेंड करने का आदेश देते हुए मामले की जांच का भी आदेश दे दिया है. फिलहाल इस मामले में आरोपी प्रिंसिपल से संपर्क नहीं हो सका है.

Last Updated : Dec 26, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.