प्रयागराजः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार नए अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. इसकी अधिसूचना भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजिंदर कश्यप ने जारी की है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट में नव नियुक्ति होने वाले न्यायमूर्ति न्यायिक सेवा कैडर के हैं. हाई कोर्ट में अपर न्यायाधीशों की यह नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गयी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में नव नियुक्ति होने वाले अपर न्यायाधीशों में संजय कुमार पचौरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र व सरोज यादव शामिल हैं.
कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही इनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी. बताते चलें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट को न्यायिक सेवा के चार नए अपर न्यायधीश मिलने के बाद चीफ जस्टिस गोविंद माथुर को छोड़कर कार्यरत जजों की संख्या 100 हो जाएगी.