प्रयागराजः रेलवे इलाहाबाद मंडल ने माघ मेले की तैयारियां शुरू कर दी है. 10 जनवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले माघ मेले में 160 स्पेशल ट्रेनें चलाने की कवायद शुरू कर दी है. इलाहाबाद के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का इलाहाबाद मंडल ही देखरेख करेगा. स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेनें निर्धारित की गई हैं. संगम क्षेत्र पर ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टिकट काउंटर खोले जाएंगे.
10 जनवरी से 21 फरवरी तक चलता है मेला
आने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए रेलवे इलाहाबाद मंडल ने अभी से कमर कस ली है. हर बार की तरह इस बार भी एकल दिशा मार्ग बनाया गया है. कोई अनहोनी न हो इसलिए सिविल लाइन की तरफ से आवागमन बंद रहेगा. सिटी तरफ से से ही यात्री अपने गंतव्य स्थान को जाने के लिए प्लेटफॉर्म का सहारा लेंगे. 40 ट्रेनें मौनी अमावस्या पर और 35 मकर संक्रांति पर चलाई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने नेहरू जी को बताया आधुनिक भारत के निर्माता
सभी पर निगरानी रखने के दृष्टिकोण से अलग सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शौचालय और पानी की व्यवस्था विशेष रूप से की जाएगी. साथ ही जगह जहां पर आश्रय बनाए जाएंगे. रेलवे इलाहाबाद मंडल ने माघ मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं.