प्रयागराज : जिले में 9 अगस्त को एक और कुंभ लगने जा रहा है. इस कुंभ में तीर्थयात्री नहीं बल्कि हमारी प्रकृति का कुदरती नजारा देखने को मिलेगा. जहां पर विभिन्न प्रकार के पौधे एक जगह देखने को मिलेंगे. इसको लेकर जिले के परेड ग्राउंड में जोरों से तैयारी की जा रही है.
रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार प्रयागराज-
- परेड ग्राउंड में 70 हजार से अधिक पौधे लाए जा चुके हैं.
- इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक पौधे बांटने का रिकॉर्ड महाराष्ट्र सरकार के द्वारा बनाया गया था.
- महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन में तीस हजार पौधे बांटे थे.
- प्रयागराज में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है.
- उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर यहां पर तैयारी पूरी की जा रही है.
- पौध वितरण के लिए परेड ग्राउंड में कुल 20 काउंटर बनेंगे, जहां पर पौधों का वितरण किया जाएगा.
- प्रयागराज में कुल 33 हजार पौधे वितरित करने का लक्ष्य है.
- कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परेड ग्राउंड में 45650 स्कूली बच्चे भी मौजूद रहेंगे.
- वृक्ष कुंभ कार्यक्रम में एक से लेकर बारहवीं तक के स्कूली बच्चे भाग लेंगे.
प्रयागराज में 60 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है और एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सर्वाधिक वृक्ष के निशुल्क वितरण को लेकर के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाना है, जिसकी हमने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
-भानू चन्द्र गोस्वामी, जिलाधिकारी