बाराबंकी: जिले में शनिवार देर रात अवैध मॉर्फीन के साथ गिरफ्तार तस्कर को थाने लाया गया था. आरोपी पुलिस को चकमा देकर रविवार की सुबह थाने से फरार हो गया. आरोपी की तलाश में पुलिसकर्मी खाक छान रहे हैं. थानाध्यक्ष संजीव कुमार यादव की तहरीर पर इस लापरवाही के लिए थाने के मुंशी और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सुबेहा थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों ने रात में रतौली अंडरपास से 50 कदम की दूरी पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा था. पकड़े गए व्यक्ति का नाम असगर अली पुत्र मोहम्मद इस्माइल था. आरोपी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र सुबेहा का रहने वाला था. पुलिस ने उसके कब्जे से 252 ग्राम मॉर्फीन बरामद की थी. आरोपी को जेल में बंद कर दिया गया था.
बताया जा रहा है कि सुबह आरोपी ने लघुशंका की इच्छा जताई तो उसे थाने के पास ले जाया गया. इसी बीच आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया. आरोपी के भाग जाने की खबर फैली, तो पूरे थाने में हड़कम्प मच गया. फरार आरोपी की तलाश की जाने लगी. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला.
थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीओ हैदरगढ़ आलोक कुमार पाठक ने बताया कि मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ थानाध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें - बहराइच लूट घटना: आभूषण व्यापारी से अस्पताल में मिले DIG, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश