प्रयागराज: जिले के लूकरगंज में दुर्गा पूजा की धूम है. इसके लिए जो पूजा पंडाल बनाया गया है उसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. पंड़ाल में प्रवेश करने के बाद से ही लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई है. इतना ही नहीं इस पंडाल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. ताकि अगर किसी को कोरोना संबंधित कोई भी शिकायत होती है तो यहीं पर ही प्राथमिक उपचार करके अस्पताल में भेजा जा सके.
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बनाया गया दुर्गा पूजा पंडाल. इस वर्ष दुर्गा पूजा हो या फिर विजयदशमी का मेला कोरोना के चलते सीमित दायरे में ही सिमट गया है. जहां एक ओर इस बार कहीं भी रामदल नहीं निकाला जा रहा है वहीं कहीं-कहीं दुर्गा पंडालों को गाइडलाइन के अनुसार सजाया जा रहा है. इसी क्रम में लूकरगंज का दुर्गा पंडाल कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करते हुए बनाया गया है. यहां पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश द्वार से लेकर पूरे पंडाल को इस तरह बनाया गया है कि कहीं से भी कोई एक-दूसरे के संपर्क में ना आ सके.
कोरोना प्रोटोकॉल का किया जा रहा पालन. दुर्गा पूजा कमेटी के प्रतिनिधियों का कहना है कि 114वां दुर्गा पूजा महोत्सव है. बहुत ज्यादा भीड़ एक जगह पर इकट्ठा ना हो इसीलिए पूरे एरिया को चारों ओर से घेरा गया है. एंट्री प्वाइंट से ही फैन के जरिए आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जाएगा. एक साथ आठ से 10 लोगों को ही पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा. उनके जाने के बाद ही दूसरे का प्रवेश होगा.
इतना ही नहीं यहां मेडिकल सुविधाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है. ताकि अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसका तुरंत ही प्राथमिक उपचार किया जा सके.