प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बजट से प्रयागराज में रहने वाले युवाओं को काफी उम्मीदें हैं. युवा योगी सरकार के इस बजट से अपनी बेरोजगारी दूर होने की आस देख रहे हैं. इसके साथ ही युवा शिक्षा भी सस्ती करने की डिमांड कर रहे हैं. ज्यादातर युवा इस तरह के बजट की आस लगाए हैं. जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके. इसके साथ ही दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर सरकार से टैक्स कम करने की भी मांग कर रहे हैं.
शिक्षा के लिए अतिरिक्त बजट मिलने की उम्मीद
प्रयागराज के युवाओं को यूपी की योगी सरकार के बजट में सबसे ज्यादा रोजगार पाने की है. युवाओं का कहना है कि सरकार बजट के जरिये ऐसे प्रावधान लाए, जिससे कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके. क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से बहुत से युवाओं का रोजगार छिना गया है. इसलिए प्रदेश सरकार को बजट से सबसे ज्यादा ध्यान रोजगार के क्षेत्र में देना चाहिए.
जिससे कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके.
प्रदेश से सरकार से शिक्षा का बजट बढ़ाने की मांग
प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने युवाओं का कहना है कि सरकार को इस बजट के जरिये शिक्षा के क्षेत्र का विकास करने के साथ ही उसे सस्ता व सुगम बनाने का प्रयास करना चाहिए. जिससे कि समाज का गरीब से गरीब व्यक्ति भी बेहतर शिक्षा आसानी से हासिल कर सके. इसलिए शिक्षा जगत को विकसित व मजबूत करने के लिए अधिक बजट देना चाहिए. जिससे कि देश के युवा बेहतर शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य संवार सके.
संगम नगरी के युवा योगी सरकार के बजट से चिकित्सा क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की आस लगाए हुए हैं. युवाओं ने सरकार से मांग की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार प्रदेश वासियों की चिकित्सा के लिए बेहतर इंतजाम करे. जिससे कि किसी आपात स्थिति में गरीबों को भी बेहतर इलाज मिल सके. इसलिए सरकार को चिकित्सा मंत्रालय को विशेष पैकेज देना चाहिए. जिससे कि आने वाले दिनों में कोरोना महामारी से पूरी तरह से मुक्ति मिल सके. इसलिए यूपी सरकार को चाहिए कि इस बजट में चिकित्सा जगत के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाए.
इसे भी पढे़ं- तेल की बढ़ रही कीमतों ने घर का बिगाड़ा बजट, सब्जी के दामों में उछाल