प्रयागराज: यूपी सरकार 22 फरवरी को बजट पेश करेगी. बजट को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में पेश करेंगे. पहली बार योगी सरकार पेपर लेस बजट पेश करने जा रही है. बजट आने से पहले संगम नगरी प्रयागराज की महिलाओं ने सरकार से उम्मीद की है कि इस बजट में प्रदेश सरकार किचन पर विशेष ध्यान दे. महिलाएं किचन के सामानों के साथ ही पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने और रसोई गैस पर सब्सिडी दिने की भी मांग कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी पहुंचीं प्रयागराज, नाविकों को दिया समर्थन का आश्वासन
महिलाओं ने की बजट से उम्मीद
महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आगामी बजट को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं. उनकी मांग है कि इस बजट में महिलाओं का खास ध्यान रखा जाए. महिला जूही जायसवाल का कहना है कि रोजमर्रा और जरूरत वाले सामानों पर टैक्स कम किया जाए. साथ ही गैस, राशन और पेट्रोल डीजल के दाम में भी कटौती की जाए. इस समय महंगाई बहुत ज्यादा है. खास तौर पर किचन का बजट बिगड़ गया है. हर समान मंहगा है. चाहे गैस के दाम हों या राशन हो. महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. ऐसे में हम महिलाएं सुरेश खन्ना से उम्मीद करते हैं कि आने वाला बजट महंगाई पर रोक लगाने वाला हो. राशन और किचन के सामानों को सस्ता किया जाए. इससे घरेलू महिलाओं का किचन का बजट न बिगड़े. जूही ने कहा कि इस वक्त घर चलाना बहुत बड़ी चुनौती होता जा रहा है.
रोजगार का करें सृजन
प्राइवेट काम करने वाली महिला संगीत मिश्रा ने सरकार से बजट के साथ रोजगार भी देने की उम्मीद की है. रोजगार रहेगा तो बजट भी अच्छा रहता है. उनका कहना है कि घर में 10 सदस्य हैं और कमाने वाला एक है. ऐसे में घर का बजट चलाना संभव नही है. कोरोना महामारी के दौरान सारे रोजगार खत्म हो चुके हैं. ऐसे में सरकार को बजट पेश करते समय इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए कि रोजगार का सृजन ज्यादा से ज्यादा हो. हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि जरूरी वस्तुओं और रोजमर्रा की सामानों को छोड़कर अन्य सामानों का टैक्स बढ़ा जाए. जरूरी सामानों को सस्ता कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें: मंडुवाडीह-प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना का रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
जनता के हित में हो बजट
समाज सेवी गीता गुप्ता ने आने वाले बजट को लेकर कहा कि प्रतिदिन पेट्रोल के दाम में इजाफा हो रहा है. सबसे पहले सरकार को इस पर टैक्स घटाना चाहिए. इससे पेट्रोल के दामों में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे सबसे ज्यादा किचन पर असर पड़ा है. पहले महिलाएं किचन से काफी पैसे बचा लेती थीं, लेकिन आज बचत तो दूर की बात, किचन चलाना तक मुश्किल हो गया है. आम आदमी सरकार से आने वाले बजट को लेकर उम्मीद करता हैं कि बजट में घरेलू सामानों पर कम से कम टैक्स रखा जाए. इससे हम महिलाएं अपनी किचन चला सकें और किचन का बजट न बिगड़े. कुछ महिलाओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने योगी सरकार पर भरोसा जताया है. पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलाई है. आने वाला बजट भी जनता के हित में होना चाहिए.