ETV Bharat / state

उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर कसेगा शिकंजा, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

उमेश पाल हत्याकांड (Prayagraj Umesh Pal murder case) के कई आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस उनका सुराग नहीं लगा पा रही है. अशरफ की पत्नी जैनब पर जल्द पुलिस शिकंजा कस सकती है.

Prayagraj Umesh Pal murder case
Prayagraj Umesh Pal murder case
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 8:49 PM IST

प्रयागराज : उमेश पाल समेत दो गनर की हत्या के मामले में कई आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस की टीम अभी तक अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के खिलाफ कोई खास कार्रवाई नहीं की थी. जबकि 50 हजार की इनामी शाइस्ता को भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है. 24 फरवरी को हुए तिहरे हत्याकांड में शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी है. पुलिस ने विवेचना के दौरान जैनब के साथ ही अतीक की बहनों और अन्य का नाम भी शामिल किया है.

24 फरवरी को हुई थी हत्या : प्रयागराज में 24 फरवरी को विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह व अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की सरेआम बम व गोलियों बरसाकर हत्या कर दी गयी थी. तिहरे हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के साथ ही उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अतीक अहमद की पत्नी और बेटों के अलावा कई अन्य को नामजद व अज्ञात आरोपी बनाया था. वांछित अतीक अहमद के बेटे असद व शूटर गुलाम एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं.जबकि शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी और अरबाज प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं. दूसरी तरफ बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल चेकअप के लिए जाने के दौरान अस्पताल परिसर ने गोली मारकर हत्या की जा चुकी है.

15 मार्च के बाद से फरार है जैनब : उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर तो शिकंजा कसा लेकिन अशरफ की पत्नी जैनब पर कोई खास कार्रवाई नहीं हुई. नतीजा ये रहा कि एक तरफ से पुलिस उमेश पाल के हत्यारों और मददगारों की तलाश कर रही थी, जबकि दूसरी तरफ अशरफ की पत्नी परिवार और गैंग के मेम्बर्स की मददगार बनी हुई थी. वह शूटरों के फरार होने में मदद करने के साथ ही उन्हें कैश भी उपलब्ध करवाती थी. जैनब मीडिया के सामने आकर अपने परिवार वालों को उमेश पाल हत्याकांड में फंसाने का भी आरोप पुलिस पर लगा चुकी है. उसने 6 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस करके पुलिस और एसटीएफ पर तमाम आरोप लगाए थे. इसके बाद 15 मार्च से वह फरार हो गई.

जैनब से हुई थी पूछताछ : ट्रिपल मर्डर केस में अतीक अहमद की पत्नी के साथ ही उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब को भी पुलिस तलाश कर रही है. जैनब को साजिश से लेकर शूटरों की मदद करने तक में आरोपी बनाया गया है. नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी, लेकिन तब तक वह फरार हो चुकी थी. पुलिस अफसरों का कहना है कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों को तलाशा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही जैनब समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की सकती है.

यह भी पढ़ें : पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम भगोड़ा घोषित, पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

सात महीने से फरार 50 हजार की इनामी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित, कुर्क हो सकती है संपत्ति

प्रयागराज : उमेश पाल समेत दो गनर की हत्या के मामले में कई आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस की टीम अभी तक अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के खिलाफ कोई खास कार्रवाई नहीं की थी. जबकि 50 हजार की इनामी शाइस्ता को भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है. 24 फरवरी को हुए तिहरे हत्याकांड में शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी है. पुलिस ने विवेचना के दौरान जैनब के साथ ही अतीक की बहनों और अन्य का नाम भी शामिल किया है.

24 फरवरी को हुई थी हत्या : प्रयागराज में 24 फरवरी को विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह व अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की सरेआम बम व गोलियों बरसाकर हत्या कर दी गयी थी. तिहरे हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के साथ ही उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अतीक अहमद की पत्नी और बेटों के अलावा कई अन्य को नामजद व अज्ञात आरोपी बनाया था. वांछित अतीक अहमद के बेटे असद व शूटर गुलाम एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं.जबकि शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी और अरबाज प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं. दूसरी तरफ बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल चेकअप के लिए जाने के दौरान अस्पताल परिसर ने गोली मारकर हत्या की जा चुकी है.

15 मार्च के बाद से फरार है जैनब : उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर तो शिकंजा कसा लेकिन अशरफ की पत्नी जैनब पर कोई खास कार्रवाई नहीं हुई. नतीजा ये रहा कि एक तरफ से पुलिस उमेश पाल के हत्यारों और मददगारों की तलाश कर रही थी, जबकि दूसरी तरफ अशरफ की पत्नी परिवार और गैंग के मेम्बर्स की मददगार बनी हुई थी. वह शूटरों के फरार होने में मदद करने के साथ ही उन्हें कैश भी उपलब्ध करवाती थी. जैनब मीडिया के सामने आकर अपने परिवार वालों को उमेश पाल हत्याकांड में फंसाने का भी आरोप पुलिस पर लगा चुकी है. उसने 6 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस करके पुलिस और एसटीएफ पर तमाम आरोप लगाए थे. इसके बाद 15 मार्च से वह फरार हो गई.

जैनब से हुई थी पूछताछ : ट्रिपल मर्डर केस में अतीक अहमद की पत्नी के साथ ही उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब को भी पुलिस तलाश कर रही है. जैनब को साजिश से लेकर शूटरों की मदद करने तक में आरोपी बनाया गया है. नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी, लेकिन तब तक वह फरार हो चुकी थी. पुलिस अफसरों का कहना है कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों को तलाशा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही जैनब समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की सकती है.

यह भी पढ़ें : पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम भगोड़ा घोषित, पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

सात महीने से फरार 50 हजार की इनामी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित, कुर्क हो सकती है संपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.