प्रयागराज : पुलिस ने चोरी करने वाले जूता व्यापारी और उसके साथी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से पौने सात लाख रुपये बरामद किए हैं. साथ ही तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. हालांकि राजा नाम का आरोपी अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि इन दिनों कमाई कम हो रही थी. जिस वजह से उन्होंने चोरी करनी शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक, करेली थाना क्षेत्र में रहने वाले शहबाज के घर में उनकी बहन की शादी होने वाली थी. शादी वाले घर से दो हफ्ते पहले 13 लाख रुपये चोरी हो गई थी. चोरी की वारदात इन्हीं शातिरों ने चार जनवरी की रात अंजाम दी थी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी पुष्कर वर्मा ने जांच पड़ताल कर कई टीमों को चोरों का पता लगाने के लिए लगाया था. सीसीटीवी और तकनीक का इस्तेमाल कर चोरों का सुराग लगाया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने सोमवार को दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से पुलिस को तमंचे के साथ ही अलग स्थानों पर छिपाकर रखे गए छह लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए.
कारोबार में कमाई न होने पर शुरू कर दी चोरी : एसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि शमीम और हसनैन दोनों दोस्त थे. इन लोगों ने अपने तीसरे साथी राजा के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए शमीम की जूते चप्पल की दुकान है. हसनैन ई-रिक्शा चलाता था. बीते कुछ समय से दोनों की कमाई कम हो रही थी. जिसके चलते शमीम और हसनैन ने चोरी की राह पकड़ ली. इसके बाद तीसरे साथी राजा की मदद से ताला लगे हुए घरों में चोरी करना शुरू कर दी. शादी वाले घर की जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने रेकी की और चार जनवरी को घरवालों के बाहर जाते ही वारदात को अंजाम दिया. दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. जल्द ही फरार राजा को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में लूट के अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, क्राइम ब्रांच ने 5 को किया गिरफ्तार