ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: प्रयागराज के पटरी व्यवसायियों ने कहा, धन्यवाद 'मोदी जी' - वर्चुअल संवाद सीएम योगी

यूपी के प्रयागराज में आज केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10074 स्ट्रीट वेंडर्स के अकाउंट में 10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं. कुल 21 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स ने लोन के लिए आवेदन किया था.

मेयर अभिलाषा गुप्ता ने 50 लाभार्थियों को दिया चेक
मेयर अभिलाषा गुप्ता ने 50 लाभार्थियों को दिया चेक
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:43 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में पटरी दुकानदारों के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जा रहा है. इसके बाद उन्हें नगर निगम की तरफ से उपलब्ध कराए गए स्थानों पर दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाने का प्रावधान किया गया है. दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना से लाभान्वित यूपी के स्ट्रीट वेंडर्स से सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार बढ़ाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

मेयर अभिलाषा गुप्ता ने 50 लाभार्थियों को दिया चेक

वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के साथ-साथ स्ट्रीट वेंडर और नगर निगम के लोग शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया था. भारत सरकार की योजनाओं का उत्तर प्रदेश में सही तरीके से उपयोग किया जा रहा है. इसका स्ट्रीट वेंडर्स लाभ उठाकर अपना रोजगार बढ़ा रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज में कुल 21 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स ने लोन के लिए आवेदन किया था. इसमें से 14 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों का लोन बैंकों द्वारा मंजूर भी हो गया है. 14 हजार में से लगभग 8 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों को लोन की राशि उनके खातों में दी जा चुकी है. वर्चुअल मीट के बाद मेयर अभिलाषा गुप्ता ने प्रयागराज के करीब 50 लाभार्थियों को सहायता राशि का चेक देकर उनका मनोबल बढ़ाया.

नगर निगम की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि प्रयागराज के अंदर 10074 लोगों के अकाउंट में 10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं. वहीं 24 हजार लोग ऐसे हैं, जो अभी लाइन में हैं. उनके भी अकाउंट में जल्द ही पैसे चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके जरिए पटरी दुकानदारों की स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा और देश की आर्थिक स्थिति सुधर सकेगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान छोटे दुकानदारों की स्थिति काफी बिगड़ी थी. उनका जीवह पूरी तरह से पटरी पर आ जाए इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में पटरी दुकानदारों के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जा रहा है. इसके बाद उन्हें नगर निगम की तरफ से उपलब्ध कराए गए स्थानों पर दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाने का प्रावधान किया गया है. दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना से लाभान्वित यूपी के स्ट्रीट वेंडर्स से सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार बढ़ाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

मेयर अभिलाषा गुप्ता ने 50 लाभार्थियों को दिया चेक

वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के साथ-साथ स्ट्रीट वेंडर और नगर निगम के लोग शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया था. भारत सरकार की योजनाओं का उत्तर प्रदेश में सही तरीके से उपयोग किया जा रहा है. इसका स्ट्रीट वेंडर्स लाभ उठाकर अपना रोजगार बढ़ा रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज में कुल 21 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स ने लोन के लिए आवेदन किया था. इसमें से 14 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों का लोन बैंकों द्वारा मंजूर भी हो गया है. 14 हजार में से लगभग 8 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों को लोन की राशि उनके खातों में दी जा चुकी है. वर्चुअल मीट के बाद मेयर अभिलाषा गुप्ता ने प्रयागराज के करीब 50 लाभार्थियों को सहायता राशि का चेक देकर उनका मनोबल बढ़ाया.

नगर निगम की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि प्रयागराज के अंदर 10074 लोगों के अकाउंट में 10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं. वहीं 24 हजार लोग ऐसे हैं, जो अभी लाइन में हैं. उनके भी अकाउंट में जल्द ही पैसे चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके जरिए पटरी दुकानदारों की स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा और देश की आर्थिक स्थिति सुधर सकेगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान छोटे दुकानदारों की स्थिति काफी बिगड़ी थी. उनका जीवह पूरी तरह से पटरी पर आ जाए इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.