प्रयागराज: 12 घंटे के भीतर छह हत्याओं से संगम नगरी प्रयागराज दहल उठी. एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों पर हत्या की वारदात सामने आई है. कहीं जमीन विवाद को लेकर हत्या की गई तो कहीं लूट और आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बता दें कि एक ही दिन में छह हत्याओं से जिले में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. धूमनगंज में रास्ते के विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों को गोलियों से उड़ा दिया गया. जार्जटाउन थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. थरवई थाना क्षेत्र में घर में सो रहे दंपति पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी. एक ही दिन छह हत्याओं के चलते जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
धूमनगंज हत्या के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार
धूमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पहले एक युवक को गोली मारी, उसके बाद दुकान पर बैठे दूसरे युवक गोली मारी, फिर तीसरे युवक को भी गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मामला दर्ज कर लिया और जांच-पड़ताल में जुट गई. डेढ़ घंटे की कार्रवाई के बाद मामले के चार आरोपियों को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि सोमवार को सुबह चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है. पकड़े गए आरोपियों में बलवंत सिंह, अजीत सिंह, चंदन सिंह, सोनल सिंह, कुसुम लता, मंजरी, रचना सिंह और मनीष शुक्ला शामिल हैं.
संबंधित पुलिसकर्मी हुए निलंबित
एक ही दिन छह हत्याओं के चलते एसएसपी अतुल शर्मा ने संबंधित थाने और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है, जिसमें राजरूपपुर चौकी प्रभारी एसके निगम और धूमनगंज एसएसआई तेज बहादुर सिंह पर गाज गिरी है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के मामले को सुबह थाने में सूचित किया गया था, लेकिन प्रभारी की लापरवाही के चलते यह बड़ी घटना घटी है. वहीं इस सारे मामले की जांच एसपी यमुनापार और गंगापार कर रहे हैं. तीन अलग-अलग जगह हुई हत्याओं को लेकर संबंधित चौकी प्रभारी और संबंधित थाना प्रभारी से रिपोर्ट ली जा रही है. जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाएगा जाएगा उसके ऊपर गाज गिरना तय है.
घटना को लेकर क्या बोले SSP
एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि तीन अलग-अलग जगह हुई हत्याओं को लेकर जिले को हाई अलर्ट घोषित करके कार्रवाई की गई. हत्या से संबंधित आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है. धूमनगंज के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर ली है. एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि थरवई थाना क्षेत्र में हुई दंपति के हत्या को लेकर पुलिस लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है. बहुत जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
SSP अतुल शर्मा पर गिरी गाज
प्रयागराज में एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर हुई छह हत्याओं के चलते एसएसपी अतुल शर्मा पर गाज गिरी है. एसएसपी अतुल शर्मा को पुलिस मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया है. एसएसपी एसटीएफ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज प्रयागराज के नए एसएसपी होंगे.