प्रयागराजः जनपद में पुलिस माफियाओं और गैंगस्टर के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कुर्की की कार्यवाई करने में जुटी हुई है. प्रयागराज पुलिस ने बीते चार महीने में बाहुबली अतीक समेत दूसरे माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ भी कुर्की की कार्यवाई की है. सिर्फ 4 महीने में पुलिस ने 200 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क और सील करने की कार्यवाई की है. इसी कार्यवाई के तहत माफिया और अपराधियों की चल अचल संपत्ति का पता लगाकर उसे गैंगस्टर एक्ट के कुर्क करते हुए सील किया है. जिसमें प्रयागराज के साथ ही दूसरे जिलो की कार्रवाई भी शामिल है.
200 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के दूसरी बार सत्ता संभालने के साथ ही बाहुबली माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया गया. प्रयागराज के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई समेत परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर भी जो संपत्ति है. गैंगस्टर एक्ट के तहत उन सभी का पता लगाया जा रहा है. इसी कार्यवाई के तहत पुलिस ने अब अतीक अहमद और उसकी पत्नी के नाम पर काली कमाई से अर्जित की गयी सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता लगाकर उसे कुर्क और सील किया गया है. जिसमें प्रयागराज, कौशांबी और लखनऊ में की गयी गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत की गई कार्यवाई शामिल है. इसके अलावा गौ तश्कर मोहम्मद मुजफ्फर और उसके भाई के साथ ही शिक्षा माफिया के एल पटेल और कुछ दूसरे गैंगस्टर के खिलाफ भी कुर्की की गई है. इस तरह से बीते चार महीने में पुलिस ने कुल 200 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.
अशरफ की सपंत्ति कुर्क करने की तैयारी
पुलिस अब अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की काली कमाई से अर्जित की गयी प्रॉपटी का पता लगाने में जुटी हुई है.जल्द ही पुलिस अशरफ से जुड़ी संपत्तियों की कुर्की के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने वाली है. जिसके बाद डीएम के यहां से कार्यवाई की इजाजत मिलते ही पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की अवैध कमाई से बनायी गयी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से परेशान दुकानदार ने पिया एसिड, हालत गंभीर