प्रयागराज: अवैध खनन को लेकर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में घूरपुर में निषादों की नाव तोड़े जाने के बाद बसावर गांव राजनीतिक अखाड़ा बन गया था. अब निषादों से संवाद बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने इसी गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया है. जिसमें युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
अवैध खनन को लेकर की थी कार्रवाई
बता दें कि फरवरी माह में घूरपुर के बसवार में यमुना से बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की थी. इस दौरान करीब आधा दर्जन नावे टूट गई थीं. वहीं दो सौ लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था, जिसमें समाजवादी पार्टी निषाद राज पार्टी ने कार्रवाई को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हालांकि बाद में अन्य पार्टियों ने भी अगुवाई की थी. उसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने नदी अधिकार यात्रा की शुरुआत भी की थी. देखते ही देखते ये राजनीतिक अखाड़ा बन गया था.
पुलिस प्रशासन ने आयोजित कराई क्रिकेट प्रतियोगिता
अब प्रशासन ने इस राजनीतिक अखाड़े को दूसरी तरफ मोड़ दिया है. प्रशासन ने एक क्रिकेट प्रतियोगिता इसी गांव के अंदर कराई है, जिसमें हर वर्ग के लोग प्रतिभाग कर रहे हैं. घूरपुर के थानेदार इस प्रतियोगिता की अगुवाई कर रहे हैं. इनका मानना है कि पुलिसिया कार्रवाई से अच्छा है युवाओं को साथ संवाद बनाकर साथ लेकर चला जाए. साथ ही इनको अच्छे कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए.
घूरपुर थाने की पुलिस ने जीता मैच
इतना ही नहीं पूरे थाने के कर्मचारी इस इलाके के हर वर्ग से रोजाना क्रिकेट मैच खेलते हैं. जिससे पुलिस और यहां के लोगों के बीच दूरियां धीरे-धीरे कम हो रही हैं. इतना ही नहीं जब से यह क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है, तब से कोई भी राजनीतिक पार्टी अब यहां सियासी गेम खेलने नहीं आ रही है. पुलिस प्रशासन की तरफ से यहां के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब को भी आमंत्रित किया गया और उनके साथ मैच खेला गया, जिसमें घूरपुर थाने की पुलिस ने जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ेंः भारत-पाक मैच से पहले इंद्रदेव को मनाने के लिए किया हवन