ETV Bharat / state

पत्नी ने की प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर प्रेमी को भी उतारा मौत के घाट - यूपी क्राइम न्यूज

प्रयागराज में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की 26 जून को गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर खूब पीटा. वहीं, पिटाई से घायल प्रेमी युवक की भी आज रविवार (27 जून) को अस्पताल में मौत हो गई. घटना करछना थाना क्षेत्र की है.

etv bharat
प्रयागराज में हत्या और मौत का मामला
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 3:42 PM IST

प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र में 26 जून को महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे प्रेमी और प्रेमिका को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. आज सोमवार (27 जून) को अस्पताल में इलाज के समय प्रेमी युवक की मौत हो गई.

जिले के करछना थाना क्षेत्र के धरि गांव में (26 जून) हत्या के बाद (27 जून) मौत की घटना से दहशत फैल गई है. मामले में गेंदा देवी ने प्रेमी रामबाबू संग मिलकर पति संतोष कुमार हरिजन की गला दबाकर जान ले ली थी. तभी शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भागते हुए दोनों प्रेमी और प्रेमिका को दबोच लिया. युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई की. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची. वहीं, आज सोमवार (27 जून) को इलाज के समय युवक रामबाबू की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आरोपी महिला गेंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक रामबाबू करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव का निवासी था.

एसपी सौरभ दीक्षित ने दी मामले की जानकारी
बता दें, कि कौंधियारा क्षेत्र के अकोला गांव की निवासी गेंदा देवी के साथ संतोष कुमार हरिजन की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही महिला के घर रामबाबू का आना-जाना लगा रहता था. इसी बीच महिला गेंदा देवी और रामबाबू में प्रेम संबंध हो गया. इसी बात को लेकर पति-पत्नी दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था. रविवार (26 जून) को पति से झगड़ा कर गेंदा देवी अपने प्रेमी संग मायके चली गई थीं. उसके बाद उसी दिन वापस आकर महिला गेंदा देवी ने प्रेमी रामबाबू संग मिलकर पति की रविवार (26 जून) को हत्या कर डाली.

यह भी पढें: फर्रुखाबाद: गौतम हत्याकांड में पुलिस पर लगा हत्या का आरोप, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

रविवार (26 जून) को युवक संतोष कुमार की हत्या की सूचना लोगों को मिली, तभी गुस्साए ग्रामीणों ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ कर खूब पीटा. दोनों घायल की हालत गंभीर होने के चलते पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची थी. अस्पताल में इलाज के दौरान आज सोमवार (27 जून) को प्रेमी युवक रामबाबू की भी मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आरोपी महिला गेंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र में 26 जून को महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे प्रेमी और प्रेमिका को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. आज सोमवार (27 जून) को अस्पताल में इलाज के समय प्रेमी युवक की मौत हो गई.

जिले के करछना थाना क्षेत्र के धरि गांव में (26 जून) हत्या के बाद (27 जून) मौत की घटना से दहशत फैल गई है. मामले में गेंदा देवी ने प्रेमी रामबाबू संग मिलकर पति संतोष कुमार हरिजन की गला दबाकर जान ले ली थी. तभी शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भागते हुए दोनों प्रेमी और प्रेमिका को दबोच लिया. युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई की. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची. वहीं, आज सोमवार (27 जून) को इलाज के समय युवक रामबाबू की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आरोपी महिला गेंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक रामबाबू करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव का निवासी था.

एसपी सौरभ दीक्षित ने दी मामले की जानकारी
बता दें, कि कौंधियारा क्षेत्र के अकोला गांव की निवासी गेंदा देवी के साथ संतोष कुमार हरिजन की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही महिला के घर रामबाबू का आना-जाना लगा रहता था. इसी बीच महिला गेंदा देवी और रामबाबू में प्रेम संबंध हो गया. इसी बात को लेकर पति-पत्नी दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था. रविवार (26 जून) को पति से झगड़ा कर गेंदा देवी अपने प्रेमी संग मायके चली गई थीं. उसके बाद उसी दिन वापस आकर महिला गेंदा देवी ने प्रेमी रामबाबू संग मिलकर पति की रविवार (26 जून) को हत्या कर डाली.

यह भी पढें: फर्रुखाबाद: गौतम हत्याकांड में पुलिस पर लगा हत्या का आरोप, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

रविवार (26 जून) को युवक संतोष कुमार की हत्या की सूचना लोगों को मिली, तभी गुस्साए ग्रामीणों ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ कर खूब पीटा. दोनों घायल की हालत गंभीर होने के चलते पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची थी. अस्पताल में इलाज के दौरान आज सोमवार (27 जून) को प्रेमी युवक रामबाबू की भी मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आरोपी महिला गेंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.