प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामूहिक विवाह के क्रम में प्रयागराज में सोमवार को चौथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां कुल 1126 जोड़ों का विवाह कराया गया. सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहा कि कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े कदम अपनाए जाएंगे.
प्रयागराज सामूहिक विवाह में मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में चौथा सामूहिक विवाह आयोजित हुआ. जिसमें कुल 1126 जोड़ों की शादी कराई गई. वहीं, माफिया अतीक अहमद से साबरमती जेल से यूपी लाए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सड़कों पर एक्सीडेंट तो होते ही रहते हैं. लेकिन सरकार चाहती है कि सड़को पर एक्सीडेंट न हो. सरकार कानून की रक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे,, उसे उठाएगी.
मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया और समाजवादी पार्टी बाल की खाल खींचना जानती हैं. उनका यह फैशन बन गया है. मंत्री ने कहा कि यहां के व्यापारियों, महिलाओं और किसानों से पूछें तो पता चल जाएगा कि पिछली सरकार में क्या स्थिति थी. भाजपा सरकार में अपराधी चाहे पाताल में छुप जाएं, उनको निकालकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों को सरंक्षण देने वाली सपा क्या बोलेगी. उन्होंने कहा कि योगी की सरकार में किसी भी माफिया अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. उमेश पाल हत्याकांड से पूरा देश हिल गया है. योगी सरकार प्रदेश के माफियाओं को हटाने का पूरा काम करेगी. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के हिरासत में होंगे.