प्रयागराज: जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचन्द्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कांवड़ यात्रा के शुरू होने पर एसडीएम, पुलिस अधिकारियों को व्यापक रूप से जानकारी दी. एडीएम (सिटी) एके कनौजिया सहित जनपद के सभी अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश-
- उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी जो भी बार्डर लगते हैं, उनसे लगातार सम्पर्क बनाये रखें.
- किसी भी ब्रिज पर वाहन पार्क नहीं किये जायेंगे.
- ट्रैफिक डायवर्जन का पूरी कड़ाई के साथ पालन करायें.
- जिसकी भी ड्यूटी लगायी गयी है, उसकी एक निश्चित दूरी तक जवाबदेही तय की होगी.
- उस क्षेत्र में यदि कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा.
- प्रत्येक रूट पर लेखपालों को भी नियुक्त किया गया है.
- उप जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहेंगे.
- श्रद्धाभाव कहीं पर भी खण्डित नहीं होना चाहिए.