ETV Bharat / state

प्रयागराज: प्राइवेट स्कूलों को डीएम ने दिए निर्देश, न लें अनावश्यक फीस - prayagraj news

प्रयागराज में जिलाधिकारी ने स्कूलों में लिए जाने वाले शुल्क का विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक के ईमेल पर तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि, स्कूल अभिभावकों से कोई अतिरिक्त शुल्क ना लें और बच्चों को सरकार की गाइड लाइऩ के मुताबिक अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.

PRAYAGRAJ
DM ने की बैठक.
author img

By

Published : May 12, 2020, 4:38 PM IST

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने आज जनपद के संगम सभागार में प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए वर्तमान परिदृश्य में स्कूल प्रबंधन के ऊपर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरह प्रभावित न हो. साथ ही अध्यापकों और अन्य स्टाफ का वेतन भी प्रभावित नहीं होना चाहिए. इसलिए यह आवश्यक है की फीस, किताबें, यूनिफॉर्म आदि के संबंध में स्कूल प्रबंधन जनहित की भावना के साथ काम करेंं.

prayagraj
स्कलू के प्रबंधकों के साथ बैठक करते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी

जिलाधिकारी ने कहा कि महामारी से पूर्व निर्धारित किए गए अनेक कार्यों आदि में वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप परिवर्तन करना पड़ा है. इस महामारी के चलते हुए बदलाव से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है. ऐसे में हम सब को मिलकर अपने प्रयासों से समाज के सभी लोगों का सहयोग करना है.

स्कूलों में न करें किसी भी तरह का बदलाव
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि, प्राइवेट स्कूल इस साल अपनी फीस न बढ़ाने के साथ ही प्रवेश शुल्क, विलंब शुल्क, परिवहन शुल्क, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिसिटी, गेम्स, आदि शुल्क नहीं ले. इसके अलावा डीएम ने स्कूलों को अनावश्यक रूप से कोर्स और यूनिफार्म में बदलाव नहीं करने के भी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन से साल के शुरूआत में ली जाने वाली 3 महीने की फीस को एक साथ न लेकर उसे किस्तों में लेने की अपील की.

छात्रों को मिले अगली कक्षा में प्रवेश
इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार बच्चों को प्रमोट कर अगली कक्षा में प्रवेश देने का निर्देश दिया. वहीं, डीएम ने सभी स्कूलों को अपने यहां लिए जाने वाले शुल्क का पूरा विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक के ई-मेल पर तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि, स्कूल महामारी अधिनियम के तहत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

'आयुष कवच ऐप' का करें प्रयोग
साथ ही जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने लोगों से ‘आयुष कवच ऐप’ को डाउनलोड कर उसका प्रयोग करने की अपील की. डीएम ने कहा कि, इस ऐप पर दी जा रही जानकारियों के इस्तेमाल से लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद का बचाव कर सकते हैं, साथ ही उन्हें अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों के अलावा आम लोगों को ‘आयुष कवच ऐप’ को डाउनलोड कर उसपर मिलने वाली जानकारियों का लाभ उठाने के लिए कहा.

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने आज जनपद के संगम सभागार में प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए वर्तमान परिदृश्य में स्कूल प्रबंधन के ऊपर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरह प्रभावित न हो. साथ ही अध्यापकों और अन्य स्टाफ का वेतन भी प्रभावित नहीं होना चाहिए. इसलिए यह आवश्यक है की फीस, किताबें, यूनिफॉर्म आदि के संबंध में स्कूल प्रबंधन जनहित की भावना के साथ काम करेंं.

prayagraj
स्कलू के प्रबंधकों के साथ बैठक करते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी

जिलाधिकारी ने कहा कि महामारी से पूर्व निर्धारित किए गए अनेक कार्यों आदि में वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप परिवर्तन करना पड़ा है. इस महामारी के चलते हुए बदलाव से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है. ऐसे में हम सब को मिलकर अपने प्रयासों से समाज के सभी लोगों का सहयोग करना है.

स्कूलों में न करें किसी भी तरह का बदलाव
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि, प्राइवेट स्कूल इस साल अपनी फीस न बढ़ाने के साथ ही प्रवेश शुल्क, विलंब शुल्क, परिवहन शुल्क, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिसिटी, गेम्स, आदि शुल्क नहीं ले. इसके अलावा डीएम ने स्कूलों को अनावश्यक रूप से कोर्स और यूनिफार्म में बदलाव नहीं करने के भी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन से साल के शुरूआत में ली जाने वाली 3 महीने की फीस को एक साथ न लेकर उसे किस्तों में लेने की अपील की.

छात्रों को मिले अगली कक्षा में प्रवेश
इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार बच्चों को प्रमोट कर अगली कक्षा में प्रवेश देने का निर्देश दिया. वहीं, डीएम ने सभी स्कूलों को अपने यहां लिए जाने वाले शुल्क का पूरा विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक के ई-मेल पर तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि, स्कूल महामारी अधिनियम के तहत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

'आयुष कवच ऐप' का करें प्रयोग
साथ ही जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने लोगों से ‘आयुष कवच ऐप’ को डाउनलोड कर उसका प्रयोग करने की अपील की. डीएम ने कहा कि, इस ऐप पर दी जा रही जानकारियों के इस्तेमाल से लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद का बचाव कर सकते हैं, साथ ही उन्हें अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों के अलावा आम लोगों को ‘आयुष कवच ऐप’ को डाउनलोड कर उसपर मिलने वाली जानकारियों का लाभ उठाने के लिए कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.