प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध सम्पतियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. प्रयागराज प्राधिकरण नवाब यूसुफ रोड पर अतीक अहमद के रेस्ट्रोरेंट के लिए 500 वर्ग गज में बने गोदाम के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही प्रयागराज जिले में पूर्व सांसद अतीक अहमद की अन्य सम्पतियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- पूर्व सांसद अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
- नजूल की जमीन पर 500 वर्ग गज में अतीक अहमद के गोदाम पर चला बुल्डोजर
- डीएम के आदेश पर प्रयागराज प्राधिकारण ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
प्रयागराज प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि प्रयाग, जिले में बाहुबली अतीक अहमद की अवैध सम्पतियों पर प्रयागराज प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है. नवाब यूसुफ रोड पर अतीक अहमद के रेस्टोरेंट के जिस गोदाम पर कार्रवाई की जा रही है वह नजूल की जमीन पर बना है. डीएम के आदेश पर 500 वर्ग गज पर बने इस अवैध गोदाम के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.
अतीक अहमद की करोडों की संपति जमींदोज
नोडल अधिकारी प्रयागराज प्राधिकरण ने बताया कि नाजूल के जमीन से अवैध कब्जा हटाकर प्रशासन समाजिक कार्यों के लिए इसका इस्तेमाल करेगा. इसके साथ जी अतीक अहमद की जितनी भी और अवैध सम्पतियां हैं उनका चिन्हीकरण करके जिलाधिकारी के निर्देश में कार्रवाई की जा रही है. अभी नवाब यूसुफ रोड पर 500 वर्ग गज की जिस इमारत पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है उसकी कीमत करोड़ों में है.