प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की बीते मंगलवार को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे क्वारंटीन हैं. वहीं डिप्टी सीएम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुक्रवार को संगम तट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. हवन-पूजन के जरिये उप मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के स्वास्थ लाभ के लिए आयोजित पूजन कार्यक्रम में गणेश केसरवानी पूर्व विधायक, प्रवीण पटेल सहित अन्य प्रमुख बीजेपी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. तीर्थ पुरोहित ने इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से गंगा का विधि-विधान से पूजन किया और 51 लीटर दूध बहते जल में चढ़ाकर कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए आशीर्वाद मांगा. साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ मां गंगा की आरती उतारी गई.
संगम तट पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के जन प्रिय नेता हैं. प्रदेश के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं. उनके प्रयास को एक नई पहचान मिली है और कई योजनाओं के माध्यम से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ होकर फिर से जनता की सेवा करें, इसके लिए आज यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा से पूजन कर उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की.
संगम पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कोड नियमों का भी उल्लंघन किया. हवन-पूजन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो गज की दूरी और मास्क के जरूरी नियम की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाईं.