ETV Bharat / state

प्रयागराज हिंसा: पांचों अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित - प्रयागराज अटाला हिंसा

प्रयागराज हिंसा के उपद्रवियों के खिलाफ प्रशासन अब सख्त हो गया है. प्रशासन ने फरार पांचों अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया है. हिंसा में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष का नाम भी शामिल है.

प्रयागराज हिंसा
प्रयागराज हिंसा
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 1:09 PM IST

प्रयागराज: 10 जून को अटाला में हुए बवाल को लेकर प्रशासन ने गिरफ्तारी न होने के कारण सख्त रुख अपनाया है. कई दिनों से फरारी काट रहे उपद्रवियों की अब खैर नहीं होगी. उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर एक तरफ जहां प्राधिकरण कार्रवाई में जुटा है तो वहीं सोमवार को पुलिस ने अटाला हिंसा में शामिल पांच अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया है.

प्रयागराज हिंसा में शामिल 104 उपद्रवियों पर कार्रवाई हो गई है. अन्य की खोज में लगातार पुलिस दबिश देने में जुटी है. वहीं, दूसरी तरफ हिंसा में शामिल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 5 अभियुक्तों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. इसमें मुख्य रूप से उमर खालिद, फैजल खान (पार्षद), आशीष मित्तल, जीशान रहमानी और शाह आलम (एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गोरख ठाकुर हत्याकांड: सिवान के संदिग्धों ने हत्या करने की बात से किया इनकार, हाई सिक्युरिटी में रुका था फिरदौस

बता दें कि प्रयागराज हिंसा में शामिल एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम के भाई सैयद मकसूद के करैली के गौस नगर स्थित मकान पर पीडीए ने नोटिस चस्पा किया है. इसी मकान में शाह आलम भी रहता है. नोटिस के अनुसार जवाब नहीं मिला तो पीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा. आरोपियों की अचल संपत्ति भी कुर्क की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: 10 जून को अटाला में हुए बवाल को लेकर प्रशासन ने गिरफ्तारी न होने के कारण सख्त रुख अपनाया है. कई दिनों से फरारी काट रहे उपद्रवियों की अब खैर नहीं होगी. उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर एक तरफ जहां प्राधिकरण कार्रवाई में जुटा है तो वहीं सोमवार को पुलिस ने अटाला हिंसा में शामिल पांच अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया है.

प्रयागराज हिंसा में शामिल 104 उपद्रवियों पर कार्रवाई हो गई है. अन्य की खोज में लगातार पुलिस दबिश देने में जुटी है. वहीं, दूसरी तरफ हिंसा में शामिल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 5 अभियुक्तों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. इसमें मुख्य रूप से उमर खालिद, फैजल खान (पार्षद), आशीष मित्तल, जीशान रहमानी और शाह आलम (एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गोरख ठाकुर हत्याकांड: सिवान के संदिग्धों ने हत्या करने की बात से किया इनकार, हाई सिक्युरिटी में रुका था फिरदौस

बता दें कि प्रयागराज हिंसा में शामिल एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम के भाई सैयद मकसूद के करैली के गौस नगर स्थित मकान पर पीडीए ने नोटिस चस्पा किया है. इसी मकान में शाह आलम भी रहता है. नोटिस के अनुसार जवाब नहीं मिला तो पीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा. आरोपियों की अचल संपत्ति भी कुर्क की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.