प्रयागराज : प्रयागराज में सोमवार को महंत हरि गिरी और रविन्द्र पुरी की अगुवाई में अखाड़ों की बैठक हुई. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक इस बैठक में अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का चुनाव मुख्य रहा. बैठक में हरि गिरी महाराज ने दावा किया कि बहुमत के लिए जरूरी सात अखाड़े शामिल हैं. इसके साथ ही एक अखाड़े ने पत्र भेजकर अपनी सहमति जाहिर की. मंगलवार को अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद हरि गिरि की अगुवाई में, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने ऋषि भारद्वाज सहित जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों और मठों के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.
आपको बता दें, सोमवार को हुई बैठक में जूना, निरंजनी, अग्नि, नया उदासीन, आनंद और आवाहन अखाड़े के संत मौजूद रहे थे. जबकि निर्मोही अणि अखाड़े ने पत्र भेजकर बैठक में लिए जाने वाले फैसले का समर्थन किया था. आपको बता दें कि पिछले दिनों हरिद्वार में बैठक कर अखाड़ा परिषद के दूसरे गुट ने नए पदाधिकारियों का एलान किया था. उस बैठक में भी निर्मल और निर्मोही अणि अखाड़े के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
इसे भी पढे़ं- अयोध्या में बोले अरविंद केजरीवाल, सरकार बनती है तो प्रदेश के लोगों को मुफ्त में कराएंगे रामलला के दर्शन
मंगलवार को हरि गिरि के साथ संतों ने नवनिर्वाचित सदस्य अध्यक्ष रवींद्र पुरी के साथ प्रथम पूज्य बेनी माधव के दर्शन किए. उसके बाद गुरु ऋषि भारद्वाज से आशीर्वाद लेने बालसन चौराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर पहुंचे और आशीर्वाद लिया. उसके बाद सिद्ध पीठ अलोप शंकरी मंदिर गए. वहां पर अलोप शंकरी माता से भी आशीर्वाद लिया. इसी इसी तरह बड़े हनुमान जी, ललिता देवी सहित प्रमुख मंदिरों में जाकर पद ग्रहण के करने के प्रथम दिन इनका आशीर्वाद लेकर, पूरी विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर पूजा- पाठ गया.