प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन (Allahabad High Court Administration) ने उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग (High Court Service Cadre) के सात अधिकारियों को प्रोन्नत किया है. जबकि राज्य सरकार ने न्यायाधीशों की संख्या को देखते हुए 14 नए पद सृजित किए हैं. महानिबंधक राजीव भारती (Director General Rajeev Bharti) की अधिसूचना के अनुसार प्रोन्नत अधिकारियों में संयुक्त निबंधक राम कृपाल मौर्य (लखनऊ) को निबंधक, उप निबंधक राम राखन सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अशोक कुमार यादव (लखनऊ), ज्हांन सीजर, राजेश कुमार गुप्ता और देवेश को संयुक्त निबंधक बनाया गया है.
इसे भी पढ़े-रामजन्म भूमि पर आतंकी हमला करने की साजिश में शामिल चार आतंकियों को मिली जमानत
प्रमुख सचिव (न्याय) प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार न्यायाधीशों की संख्या 160 के सापेक्ष 135 प्रभावी मानते हुए उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग में निबंधक (वेतन स्तर 13A) का एक, संयुक्त निबंधक (वेतन स्तर 13) के तीन, उप निबंधक (वेतन स्तर 12) के चार और सहायक निबंधक (वेतन स्तर 11) के छह नए पद सृजित किए गए हैं.
उच्च न्यायालय कर्म अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार निरंजन, संयुक्त सचिव विजयानंद द्विवेदी, सहायक सचिव गवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष बृजेश यादव, खेल सचिव पंकज कुशवाहा और कार्यकारिणी सदस्य भूपेश गौतम, आकांक्षा पांडेय, वक़ार आलम, सिद्धांत साहू, आकांक्षा श्रीवास्तव, राजकुमार मिश्र, सचिंद्र नाथ, आदिल शमीम, मिठाईलाल सोनकर, अशोक भास्कर, अखलेश कुमार ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
यह भी पढ़े-बांके बिहारी मंदिर मामला: मंदिर की सम्पत्ति छोड़ अपनी योजना बताए सरकार, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश