प्रयागराज : छठे चरण के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रयागराज की दो लोकसभा सीट फूलपुर और इलाहाबाद सीट के लिए बनाए गए मतदेय स्थलों पर मतदान कर्मियों की तैनाती शनिवार को सुनिश्चित कर ली गई है. इसके लिए पोलिंग पार्टियां शनिवार सुबह अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गई हैं.
पोलिंग पार्टियों के लिए की गई है समुचित व्यवस्था
- फूलपुर लोकसभा के लिए प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज और एनआरआईपीटी कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की व्यवस्था की गई.
- इन सभी स्थलों पर मतदान कर्मियों के जाने के लिए वाहन, सुरक्षाकर्मी और मतदान कराने के लिए उपयोगी सामान उपलब्ध कराया गया.
- सभी मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान स्थल के लिए रवाना हो गए.
- कड़ी धूप की वजह से मतदान कर्मियों के लिए रवानगी स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी.
- साथ ही साथ स्वास्थ्य कैंप भी लगाए गए.
- फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले स्वभाव, फाफामऊ, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, आंशिक, भदोही में बनाए गए बूथों पर मतदान पड़ेंगे.
- मतदानकर्मी, पीठासीन अधिकारी अपने-अपने केंद्रों की पर्ची लेकर और ईवीएम की जांच सुनिश्चित कर उसे ले गए.
- मतदान कर्मियों के लिए निर्वाचन कार्यालय से वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई.
- साथ ही साथ क्रिटिकल बूथों पर जाने के लिए सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराए गए.