प्रयागराजः निषादों पर हुए लाठीजार्ज और नाव तोड़ने पर राजनीतिक हलचल एक बार फिर से तेज हो गयी है. पिछले दिनों प्रयागराज प्रवास के दौरान प्रियंका गांधी ने 10 लाख रुपये के आर्थिक मदद की बात कही थी. इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद सौंपी. इसके पहले एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने भी आर्थिक मदद की बात कही थी.
ये है पूरा मामला
प्रयागराज बसवार गांव में निषादों पर हुये लाठीचार्ज और नाव तोड़ने पर राजनीतिक हलचल एक बार फिर से तेज हो गयी है. पिछले दिनों प्रयागराज प्रवास के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने बसवार स्थित निषाद परिवारों के साथ हुए अत्याचार पर सरकार पर हमला बोला था और 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की बात कही थी. इसी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ितों के बीच धनराशि बांटी. इस मौरे पर उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार पूरी तरीके से बिफल होती नजर आ रही है. नदी और नालों में निषाद परिवारों का ही अधिकार है. इसलिए कांग्रेस सदैव इस परिवारों के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी. सोमवार को इस विषय पर प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने यूपी विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 1 मार्च से बलिया तक कांग्रेस एक पदयात्रा का आयोजन करने जा रही है. जिसमें गंगा के किनारे में पढ़ने वाली सभी छोटे बड़े शहरों और गांवों में चौपाल लगाई जायेगी. ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हेतु विधानसभा में आवाज उठाने का भी काम किया जायेगा.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज इनको निषाद परिवारों की बड़ी चिंता है, लेकिन इन्हीं के काल में बड़े-बड़े बालू माफियाओं को नदियों में बालू खनन के पट्टे दिए गए. तब इन्होंने इन परिवारों के विषय में जरा भी ध्यान नहीं रखा था.
इस मौके पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी आज कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं. लेकिन आज लव जिहाद के सबसे बड़े उदाहरण वे खुद हैं. कमरे में टोपी सड़क पर तिलक का काम बीजेपी के ही कार्यकर्ता और पदाधिकारी कर सकते हैं.