ETV Bharat / state

प्रयागराज: शातिर गैंग का खुलासा, गैराज की आड़ में ट्रैक्टर के पार्ट्स बेचते थे चोर - प्रयागराज खबर

प्रयागराज में पुलिस ने गैराज की आड़ में चोरी के ट्रैक्टरों के पार्टस को बेचनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गैंग चोरी के ट्रैक्टर की कटिंग करके उसे अलग-अलग हिस्सों में बेचते थे.

ETV BHARAT
शातिर गैंग का खुलासा.
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 8:31 AM IST

प्रयागराज: घूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, घूरपुर थाना क्षेत्र में एक गैराज की आड़ में चोरी के ट्रैक्टर की खरीद की जाती थी और बाद में उसकी कटिंग करके अलग-अलग हिस्सों में बेचा जाता था. इसके पहले भी जमुनापार के अलग-अलग थानों में दर्जनों ट्रैक्टरों की चोरी की घटनाएं पंजीकृत की गई थी.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने गंगा जमुना ट्रैक्टर गैराज में छापा मारा, तो वहां बड़ी मात्रा में ट्रैक्टर के पार्ट्स पाए गए. इस दौरान संतोष कुमार गुप्ता नाम के अभियुक्त को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तो वहीं पांच अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.

चोरी की गैंग का खुलासा

  • पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर के पार्ट्स को अलग-अलग हिस्सों में बेचनेवाले गैंग का खुलासा किया है.
  • घूरपुर थाना क्षेत्र में गैराज की आड़ में चोरी के ट्रैक्टर की खरीद-फरोख्त की जा रही थी.
  • ट्रैक्टर के पार्टस की कटिंग करके उसे बेचा जाता था.
  • जमुनापार थाना के अलग-अलग थानों में दर्जनों ट्रैक्टरों की चोरी की घटना सामने आई है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराजः एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, प्रधान समेत 5 हिरासत में

इन अभियुक्तों के विरूद्ध कई थानों में अभियोग पंजीकृत है. बरामद किए गए ट्रैक्टर पार्ट्स की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

प्रयागराज: घूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, घूरपुर थाना क्षेत्र में एक गैराज की आड़ में चोरी के ट्रैक्टर की खरीद की जाती थी और बाद में उसकी कटिंग करके अलग-अलग हिस्सों में बेचा जाता था. इसके पहले भी जमुनापार के अलग-अलग थानों में दर्जनों ट्रैक्टरों की चोरी की घटनाएं पंजीकृत की गई थी.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने गंगा जमुना ट्रैक्टर गैराज में छापा मारा, तो वहां बड़ी मात्रा में ट्रैक्टर के पार्ट्स पाए गए. इस दौरान संतोष कुमार गुप्ता नाम के अभियुक्त को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तो वहीं पांच अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.

चोरी की गैंग का खुलासा

  • पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर के पार्ट्स को अलग-अलग हिस्सों में बेचनेवाले गैंग का खुलासा किया है.
  • घूरपुर थाना क्षेत्र में गैराज की आड़ में चोरी के ट्रैक्टर की खरीद-फरोख्त की जा रही थी.
  • ट्रैक्टर के पार्टस की कटिंग करके उसे बेचा जाता था.
  • जमुनापार थाना के अलग-अलग थानों में दर्जनों ट्रैक्टरों की चोरी की घटना सामने आई है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराजः एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, प्रधान समेत 5 हिरासत में

इन अभियुक्तों के विरूद्ध कई थानों में अभियोग पंजीकृत है. बरामद किए गए ट्रैक्टर पार्ट्स की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

Intro:चोरी के ट्रैक्टर खरीद कर गैराज की आड़ में उनके पार्ट खोलकर बेचने का किया जाता था कारोबारBody:रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह
मो..9935048507
बारा प्रयागराज

बाईट ..एसपी जमुनापार
दिपेन्द्र नाथ चौधरी

घूरपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब घूरपुर थाना क्षेत्र में एक गैराज की आड़ में चोरी के ट्रैक्टर की खरीद की जाती थी | और बाद मे उनकी कटिंग करके चोरी के ट्रैक्टर के अलग-अलग पार्ट को बाजारों में बेचा जाता था | जबकि इसके पूर्व में जमुनापार के अलग-अलग थानों में दर्जनों ट्रैक्टरों की चोरी की घटनाएं पंजीकृत की गई थी | वही थाने से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर चलने वाला यह अवैध कारोबार करने वाला गैराज पुलिस की निगाह से भी कैसे बचा रहा | जहां दिनभर क्षेत्रीय लोगों के ट्रैक्टरों की मरम्मत का कार्य किया जाता था | वही रात में चोरी के ट्रैक्टरों से पार्ट खोलने का काम किया जाता था | मुखबिर की सूचना पर स्थानीय घूरपुर पुलिस के द्वारा गंगा जमुना ट्रैक्टर गैराज में छापा मारा गया तो वहां से बड़ी मात्रा में ट्रैक्टर के पार्ट पाए गए | जिनमें 10 ट्रैक्टर के इंजन अलग-अलग कंपनियों के 48 सेल्फ 40 अल्ट्रानेट 80 पिछला ट्रैक्टर का एक्शन 32 फार बांधने वाली पटासी 22 प्रेशर प्लेट 14 क्लच प्लेट 45 साफ्ट 40 टॉप पिनियन 50 अदर गियर एक्सल 14 काउंन्टर शाफ्ट 88 बुल साफ्ट 11 क्राउन थाली 10 साइलेंसर 6ईयर क्लिनर 14 स्टेरिंग बॉक्स 82 गियर पिनियन 26 क्राउन 28 पिछला हाफ एक्सल 30 बुल पिनियन 6 बड़ा रिंग टायर 14 बड़े चक्के का रिंग 4 छोटा रिंम टायर सहित 13 छोटे चक्के की रिंग 12 पिछले चक्के का बड़ा टायर व काफी मात्रा में अन्य पार्ट बरामत किये गये | जिसमें संतोष कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय इंद्रजीत गुप्ता निवासी खपटिहा थाना खीरी जनपद प्रयागराज को पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार किया गया | वही पांच अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे | जिनमें मानसिंह भारतीय पुत्र शिव कुमार भारतीय निवासी रेही थाना बारा ,संजय कुमार पटेल पुत्र उदय राज पटेल निवासी रेही थाना बारा ,अमर बहादुर पटेल पुत्र स्वर्गीय पंचम लाल पटेल निवासी कांटी थाना घूरपुर ,सचिव भारतीय पुत्र रंगलाल भारतीय निवासी कांटी थाना घूरपुर, मनोज कुमार पटेल पुत्र चौधरी पटेल निवासी मनकवार थाना घूरपुर, जिनके विरुद्ध घूरपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 7/2020 धारा 41 411 413 414 419 420 467 468 471 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई | वही एसपी जमुनापार के द्वारा बताया गया कि इन अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य कई थानों में अभियोग पंजीकृत है | वहीं बरामद किए गए ट्रैक्टर पार्ट्स की कीमत 50 लाख के आसपास आंकी जा रही है |Conclusion:गैराज की आड़ में चोरी के ट्रैक्टरों को खरीद कर बेचा करते थे उनके पार्ट पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा 4 साल में लगभग सौर ट्रैक्टर से भी ज्यादा चोरी के खरीद करके उनको काटा गया है और उनके पार्ट आसपास के ही बाजारों में बेचा गया है|
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.