प्रयागराज: जिले में दहेज प्रताड़ना की शिकार विवाहिता और उसके परिजन इंसाफ के लिए करछना थाने के चक्कर लगा रहे हैं. आरोप है कि करछना थाने पर तैनात दारोगा ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय पीड़ित महिला और उसके परिजनों को डांट-डपटकर भगा दिया.
50 हजार रुपये न देने पर पत्नी को पीटा
कौंधियारा थाना क्षेत्र स्थित चिपौधा निवासी उर्मिला की शादी दो जुलाई 2020 को करछना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभाधारी निवासी अरविंद के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति अरविंद दहेज की मांग कर उर्मिला को प्रताड़ित करने लगा. आरोप है कि पति पत्नी को मायके से 50 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल लाने की बात कहकर उससे मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं घर से उसे मायके भेज दिया. इसी 16 फरवरी को फिर आरोपी अरविंद पत्नी को मायके से ससुराल अपने साथ ले गया और दहेज न मिलने पर उसके साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें-दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या करने का प्रयास, घर से निकाला
जान से मारने की दी धमकी
पति की पिटाई से आहत उर्मिला अपने मायके जाकर परिजनों को पूरी आपबीती बताई. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पति ने उसकी मां राजकुमारी देवी के नाम से आवंटित प्रधानमंत्री आवास की धनराशि बतौर दहेज लाने का दबाव बनाया. ऐसा न करने पर मां-बेटी को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि जब वह अपनी मां के साथ शिकायत करने करछना थाने पहुंची, तो वहां पर मौजूद दारोगा ने उन्हें डांट-डपटकर भगा दिया. अब इंसाफ पाने के लिए पीड़िता मां के साथ बार-बार करछना थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन करछना पुलिस उसकी फरियाद सुनने के बजाय बदसलूकी पर उतर आई है.