प्रयागराज: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. अब पुलिस बचे हुए गुर्गों सहित अन्य माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बैठक कर पूरा खाका तैयार कर लिया है.
बनाई जा रही रणनीति
कोरोना की दूसरी लहर से पहले यूपी के माफियाओं पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई यूपी पुलिस ने की थी, लेकिन महामारी के ज्यादा फैलने की वजह से ये कार्रवाई कुछ समय के लिए रोक दी गई थी, लेकिन अब जब मामले कम आने लगे हैं तो इन अपराधियों को सामत आनी एक बार फिर तय है. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अपनी रणनीति अख्तियार कर ली है. गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के गुर्गों सहित अन्य माफियाओं पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को रखनी चाहिए ये सावधानियां
इन पर कार्रवाई होना तय
फिलहाल पुलिस हिस्ट्रीशीटर और गैंगेस्टरों के खिलाफ जानकारी जुटा रही है. जिले में लगभग 25 माफियाओं को चिन्हित किया गया है. इन अपराधियों के अपराध और सम्पत्ति का विवरण जुटाया जा रहा है. आईजी ने एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम सहित सम्बन्धित सीओ के साथ मीटिंग की. इस बड़ी बैठक के बाद माना जा रहा है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा, हिस्ट्रीशीटर बच्चा पासी और राजेश यादव पर कार्रवाई तय है.