ETV Bharat / state

कोरोना मामले बढ़ने पर एक्शन में आई पुलिस, ये उठाए कदम - प्रयागराज में कोरोना के मामले

प्रयागराज में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. यहां प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दुकान और शो रूम को बंद करवा दिया. एसपी सिटी ने चेतावनी दी है कि जो भी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एक्शन में प्रयागराज पुलिस
एक्शन में प्रयागराज पुलिस
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 1:58 PM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. जिले में रोजाना सैकड़ों कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इस कारण पुलिस कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाली दुकानों और शोरूमों को बंद करवा रही है. एसपी सिटी ने चेतावनी दी है कि जो भी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना गाइडलाइंस पर प्रशासन सख्त.
भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस ने की सख्ती

शहर के बाजारों का पुलिस की अलग-अलग टीम ने निरीक्षण किया. इसके बाद सिविल लाइंस, कर्नलगंज, कोतवाली इलाके में 19 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही सिविल लाइंस में स्थित एक मेगा मार्ट में भीड़ को देखते हुए उसे बंद करवा दिया गया. पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके में रविवार देर रात अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान मार्ट में क्षमता से अधिक भीड़ जुटी थी और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही थीं. इसके साथ ही कई लोग बिना मास्क के बिना थे. इसके बाद पुलिस ने मार्ट के अंदर से सभी ग्राहकों को निकालकर उसे बंद करवा दिया. ऐसे ही नोटिस जारी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 18 और संस्थानों पर भी कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें:बढ़ा कोरोना संकट, सीएम ने प्रयागराज पहुंच की व्यवस्थाओं की समीक्षा, खुलेगा नया कोविड अस्पताल


संक्रमितों के घर के बाहर बनेगा कंटेन्मेंट ज़ोन

सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद अब संक्रमितों के घर के बाहर कंटेन्मेंट जोन भी बनाना शुरू कर दिया है. जिले में कोरोना केस बढ़ने के बाद शासन के नियमानुसार संकम्रित मिलने वाले व्यक्ति के घर के बाहर बैरिकेड लगाया जाएगा. इसके साथ ही उसके घर को सेंटर मानते हुए आसपास के घरों को भी कंटेन्मेंट ज़ोन में शामिल कर लिया जाएगा. इस कंटेन्मेंट ज़ोन में बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी. महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी और एसपी सिटी का कहना है शासन के निर्देशानुसार पिछले साल की तरह इस बार भी कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए जाने की तैयारी है.

प्रयागराज: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. जिले में रोजाना सैकड़ों कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इस कारण पुलिस कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाली दुकानों और शोरूमों को बंद करवा रही है. एसपी सिटी ने चेतावनी दी है कि जो भी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना गाइडलाइंस पर प्रशासन सख्त.
भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस ने की सख्ती

शहर के बाजारों का पुलिस की अलग-अलग टीम ने निरीक्षण किया. इसके बाद सिविल लाइंस, कर्नलगंज, कोतवाली इलाके में 19 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही सिविल लाइंस में स्थित एक मेगा मार्ट में भीड़ को देखते हुए उसे बंद करवा दिया गया. पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके में रविवार देर रात अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान मार्ट में क्षमता से अधिक भीड़ जुटी थी और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही थीं. इसके साथ ही कई लोग बिना मास्क के बिना थे. इसके बाद पुलिस ने मार्ट के अंदर से सभी ग्राहकों को निकालकर उसे बंद करवा दिया. ऐसे ही नोटिस जारी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 18 और संस्थानों पर भी कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें:बढ़ा कोरोना संकट, सीएम ने प्रयागराज पहुंच की व्यवस्थाओं की समीक्षा, खुलेगा नया कोविड अस्पताल


संक्रमितों के घर के बाहर बनेगा कंटेन्मेंट ज़ोन

सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद अब संक्रमितों के घर के बाहर कंटेन्मेंट जोन भी बनाना शुरू कर दिया है. जिले में कोरोना केस बढ़ने के बाद शासन के नियमानुसार संकम्रित मिलने वाले व्यक्ति के घर के बाहर बैरिकेड लगाया जाएगा. इसके साथ ही उसके घर को सेंटर मानते हुए आसपास के घरों को भी कंटेन्मेंट ज़ोन में शामिल कर लिया जाएगा. इस कंटेन्मेंट ज़ोन में बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी. महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी और एसपी सिटी का कहना है शासन के निर्देशानुसार पिछले साल की तरह इस बार भी कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए जाने की तैयारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.