ETV Bharat / state

बैंकों को निशाना बना करते थे लूट, चढ़े पुलिस के हत्थे - प्रयागराज का समाचार

प्रयागराज में पुलिस ने लुटेरा गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन पर मऊआइमा थाना क्षेत्र के सहज जनसेवा केंद्र के संचालक से दिनदहाड़े तमंचा सटाकर लूट-पाट करने का आरोप है.

बैंकों को निशाना बना करते थे लूट, चढ़े पुलिस के हत्थे
बैंकों को निशाना बना करते थे लूट, चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 12:15 PM IST

प्रयागराजः जिले के मऊआ थाना क्षेत्र के सहज जनसेवा केंद्र के संचालक से दिनदहाड़े तमंचा सटाकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस और चार देसी बम और घटना में इस्तेमाल की गयी बाईक को बरामद किया है.

अपराधियों के हथियार बरामद
अपराधियों के हथियार बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे

पुलिस गिरफ्त में आये लुटेरों में से एक हसरत खान ने बताया है कि उनका पांच लोगों का गैंग है, इसमें एक साथी शौकीन भागने में कामयाब हो गया. प्रतापगढ़ में ये गैंग लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इनका एक साथी संतोष बैंकों में पैसा जमा कराने के बहाने वहां की रैकी करता था, जबकि दूसरा साथी अतीक बाहर ही खड़ा रहता था. संतोष पैसे निकालने की जानकारी अतीक को कॉल करके देता था. वो पैसा निकालने वाले का हुलिया फोन पर ही बता देता था. इनके दो साथी मुजीब और शौकीन लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

इस गैंग ने सहज जनसेवा केंद्र के संचालक निसार अहमद और उनके साथी अशर्फीलाल को असलहा सटाकर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली थी. उसके बाद 5 मार्च को संतोष ने 5 हजार और मोबाइल भी लूटा था. वारदात को अंजाम देने के बाद वे प्रतापगढ़ भाग जाते थे.

दोनों घटनाओं के बाद सर्विलांस टीम लगाया गया था. टीम ने गुरुवार को मांधाता गांव के पास से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से असलम सहित करीब डेढ़ लाख रुपया बरामद किया गया है, फिलहाल पुलिस इनके दूसरे साथियों की भी तलाश कर रही है.

प्रयागराजः जिले के मऊआ थाना क्षेत्र के सहज जनसेवा केंद्र के संचालक से दिनदहाड़े तमंचा सटाकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस और चार देसी बम और घटना में इस्तेमाल की गयी बाईक को बरामद किया है.

अपराधियों के हथियार बरामद
अपराधियों के हथियार बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे

पुलिस गिरफ्त में आये लुटेरों में से एक हसरत खान ने बताया है कि उनका पांच लोगों का गैंग है, इसमें एक साथी शौकीन भागने में कामयाब हो गया. प्रतापगढ़ में ये गैंग लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इनका एक साथी संतोष बैंकों में पैसा जमा कराने के बहाने वहां की रैकी करता था, जबकि दूसरा साथी अतीक बाहर ही खड़ा रहता था. संतोष पैसे निकालने की जानकारी अतीक को कॉल करके देता था. वो पैसा निकालने वाले का हुलिया फोन पर ही बता देता था. इनके दो साथी मुजीब और शौकीन लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

इस गैंग ने सहज जनसेवा केंद्र के संचालक निसार अहमद और उनके साथी अशर्फीलाल को असलहा सटाकर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली थी. उसके बाद 5 मार्च को संतोष ने 5 हजार और मोबाइल भी लूटा था. वारदात को अंजाम देने के बाद वे प्रतापगढ़ भाग जाते थे.

दोनों घटनाओं के बाद सर्विलांस टीम लगाया गया था. टीम ने गुरुवार को मांधाता गांव के पास से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से असलम सहित करीब डेढ़ लाख रुपया बरामद किया गया है, फिलहाल पुलिस इनके दूसरे साथियों की भी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.