प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के पूर्व सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. सपा की पूर्व महिला नेता ऋचा सिंह ने मनीष जगन के खिलाफ शिवकुटी थाने में छेड़खानी और आईटी एक्ट के तहत दो एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस की तरफ से मनीष के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब मनीष जगन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है.
पुलिस को जांच में सही मिले आरोप
इलाहाबाद युनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडलर रहे मनीष जगन के खिलाफ छेड़खानी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था. ऋचा ने आरोप लगाया था कि अगस्त में मनीष ने एक्स पर आपत्तिजनक मैसेज करके धमकाया भी था. मनीष जगन के खिलाफ जांच कर रही पुलिस को सारे आरोप सही मिले हैं. जिसके बाद विवेचक ने दोनों मुकदमों में अपनी जांच पड़ताल पूरी कर साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट कोर्ट में जमा कर दी.
सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं ऋचा
ऋचा सिंह समाजवादी पार्टी की नेता थीं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें भाजपा के सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उन्हें हरा दिया था. इसके बाद ऋचा ने समाजवादी पार्टी में उनके साथ भीतरघात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. कोई कार्रवाई न होने और सपा प्रमुख से वैचारिक दूरियां बढ़ने के बाद ऋचा ने बगावत कर दी थी. बाद में उन्हें सपा से निकाल दिया गया था. इसी दौरान ऋचा ने सपा के पूर्व ट्विटर हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ साइबर अपराध और छेड़खानी की धारा में दो अलग-अलग मुकदमा शिवकुटी थाने में दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें : केपी ट्रस्ट चुनाव : कांटे के मुकाबले में 18 वोट से जीतकर अध्यक्ष बने डॉ. सुशील सिन्हा