प्रयागराज: नवाबगंज थाना क्षेत्र में ज्ञान प्रकाश पांडे उर्फ चंकी पांडे की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. अभियुक्तों ने पुलिस से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
- पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि जावेद लाल गोपालगंज कस्बे के ब्राहिमपुर मोड़ पर मौजूद है.
- सूचना पाकर मौके पर निरीक्षक संतोष कुमार दुबे ने घेराबंदी कर जावेद को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
- आरोपी ने बताया कि वह पिछले 6 माह से ज्ञान प्रकाश पांडे की हत्या का षड्यंत्र रच रहा था.
- इसे योजनाबद्ध तरीके से 8 जुलाई को अंजाम दिया गया.
अभियुक्त जावेद से पूछताछ करने पर पता चला कि हत्या में प्रयुक्त किया गया असलहा उसके साथी लालगोपालगंज निवासी जैद के पास है. इसके बाद पुलिस ने जैद को गिरफ्तार कर उसके पास से 315 बोर का असलहा बरामद किया. साथ ही दो जिंदा कारतूस और दो खोका भी बरामद हुए हैं. इन दोनों अभियुक्तों पर हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.