प्रयागराजः प्रयागराज पुलिस ने शनिवार को लूट की घटना का खुलासा कर दो मौसेरे भाईयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों लुटेरे भाइयों ने साजिश के तहत अपने ही दोस्त से तमंचे के बल लूट की घटना को अंजाम दिया था. दोनों ने मिलकर साढ़े तीन लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट की थी.
करछना थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर को दिन दहाड़े प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अजीत पांडेय से तमंचे के बल पर बाइक सवार दो युवकों के साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए थे. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से मामले का खुलासा करने में जुट गयी थी. इसी दौरान पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो पता चला कि दोनों लुटेरे मौसेरे भाई हैं और उन्होंने मिलकर लूट की थी.
उन्होंने पुलिस को बताया कि शिकायतकर्ता अजीत पांडेय उनका दोस्त है. उसी के साथ मिलकर उन लोगों ने साजिश रची थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को साजिश और लूट के रुपयों के बंटवारे का सबूत भी दिया. पुलिस ने शिकायतकर्ता अजीत को पकड़कर कर पूछताछ की. पूरी घटना का खुलासा होने के साथ ही लूट के साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद हो गए.
यमुनानगर के डीसीपी सौरभ दीक्षित ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि छह दिसंबर की सुबह रेडिएंट सीएमएस कर्मचारी अजीत पांडेय(Radiant CMS Employee Ajit Pandey) से साढ़े तीन लाख की लूट की सूचना मिली थी, जिसकी साजिश खुद शिकायतकर्ता ने ही रची थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गयी पूरी रकम और वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक और तमंचा कारतूस समेत बरामद कर लिया है. पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज चुकी है.
पढ़ेंः युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाला दारोगा और उसके साथी को आजीवन कारावास