प्रयागराज: जिले के करछना थाना क्षेत्र में हुई हत्या के संबंध में पुलिस अधीक्षक यमुनापार IPS चक्रेश मिश्रा ने खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि मृतक की पत्नी और अपराधी के साथ नाजायज संबंध थे. इसके चलते अपराधी ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी थी.
पुलिस अधीक्षक यमुनापार IPS चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सर्विलांस टीम एवं क्राइम ब्रांच पुलिस को लगा दिया गया था. तीन दिन के अंदर घटना का खुलासा किया गया है. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अपराधी अमिलो मोड़ नहर की पुलिया के पास खड़ा हुआ है.
इस पर थाना प्रभारी करछना उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव मय हमरा पुलिस बल के साथ अमिलो मोड़ नहर की पुलिया के पास पहुंचे, तो अपराधी भागने लगा. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए अपराधी को पकड़ लिया. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यमुनापार IPS चक्रेश मिश्रा ने कहा कि यमुनापार क्षेत्र में किसी भी अपराधी को रहने नहीं दिया जाएगा. हर हाल में यमुनापार को अपराध मुक्त करना है.