ETV Bharat / state

युवती के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने वाला सिपाही गिरफ्तार - प्रयागराज पुलिस

प्रयागराज जिले में एक युवती को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने के मामले में सिपाही सीताराम पांडे को शनिवार शाम सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं आज उसे आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच हंडिया पुलिस को सौंपी गई है.

उतरांव थाना.
उतरांव थाना.
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 1:25 PM IST

प्रयागराज: अक्सर देखा गया है कि छेड़खानी, भद्दे मैसेज या अश्लील कमेंट करने के मामले में पुलिस शोहदों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन प्रयागराज जिले में पुलिस को अपने ही पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी. दरअसल, उतरांव थाने में तैनात एक सिपाही को युवती के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने के मामले में शनिवार शाम को संस्पेड कर दिया गया था. वहीं रविवार को उसे आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, उतरांव थाने में तैनात पैरोकार सिपाही सीताराम पांडेय के खिलाफ क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया था कि यह सिपाही उसके मोबइल पर अक्सर अश्लील वीडियो भेजता रहता है. युवती ने बताया कि इस सिपाही से एक मुकदमे के सिलसिले में उसकी फोन पर बात हुई थी. तभी से वह नंबर सेव कर उसे मैसेज और वीडियो भेजने लगा था. यह शिकायत पीड़ित युवती ने उतरांव थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी हंडिया, एसएसपी प्रयागराज और मुख्यमंत्री पोर्टल के पर की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस प्रकरण की विभागीय जांच कराई गई. जांच में साबित हो गया कि सिपाही ने महिला को कई बार अश्लील वीडियो भेजे थे. जांच में यह साबित होने के बाद शनिवार को इस सिपाही सीताराम पांडेय के खिलाफ उतरांव थाने में मुकदमा पंजीकृत कर उसे निलंबित कर दिया गया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला का मोबाइल एवं सिपाही का मोबाइल जांच प्रक्रिया के तहत कब्जे में लिया गया है. एसपी गंगापार धवल जयसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने निलंबन की कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही की आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है. मामले की जांच हंडिया पुलिस को सौंपी गई है.

यूपी पुलिस को शर्मिंदा कर रहे विभागीय कर्मी
यूपी में वर्दी पर दाग लगाने से कानून के रखवाले बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन यूपी पुलिस की फजीहत कराते रहते हैं. बता दें कि शनिवार को यूपी के बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल पर महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. महिला की गुहार पर एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. एसपी सिटी और सीओ ने महिला और हेड कांस्टेबल से पूछताछ की है.

इसे भी पढ़ें:- हेड कांस्टेबल पर आरोप, महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

पीड़ित महिला का आरोप था कि एक मामले की जांच के लिए थाने से एक हेड कांस्टेबल, होमगार्ड घर आए हुए थे. उन दोनों के साथ उसका पति भी आया हुआ था. तीनों नशे में धुत थे. पीड़ित महिला ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने पूरा मामला बताने के लिए एक कमरे में चलने को कहा. महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान उसकी सौतन भी वहां आ गई और हेड कांस्टेबल, पति व सौतन ने उसे बंधक बना लिया. इस दौरान होमगार्ड कमरे के बाहर खड़ा रहा. बंधक बनाने के बाद हेड कांस्टेबल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

'मिशन शक्ति' कौ कैसी मिलेगी शक्ति
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए 'मिशन शक्ति' अभियान चला रही है, जिसके तहत एक तरफ तो बेटियों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनको स्किल ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. यूपी पुलिस भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है और महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा कर रही है, लेकिन जब विभाग के ही पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ ऐसी हरकतें करते नजर आएंगे तो क्या होगा.

प्रयागराज: अक्सर देखा गया है कि छेड़खानी, भद्दे मैसेज या अश्लील कमेंट करने के मामले में पुलिस शोहदों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन प्रयागराज जिले में पुलिस को अपने ही पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी. दरअसल, उतरांव थाने में तैनात एक सिपाही को युवती के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने के मामले में शनिवार शाम को संस्पेड कर दिया गया था. वहीं रविवार को उसे आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, उतरांव थाने में तैनात पैरोकार सिपाही सीताराम पांडेय के खिलाफ क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया था कि यह सिपाही उसके मोबइल पर अक्सर अश्लील वीडियो भेजता रहता है. युवती ने बताया कि इस सिपाही से एक मुकदमे के सिलसिले में उसकी फोन पर बात हुई थी. तभी से वह नंबर सेव कर उसे मैसेज और वीडियो भेजने लगा था. यह शिकायत पीड़ित युवती ने उतरांव थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी हंडिया, एसएसपी प्रयागराज और मुख्यमंत्री पोर्टल के पर की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस प्रकरण की विभागीय जांच कराई गई. जांच में साबित हो गया कि सिपाही ने महिला को कई बार अश्लील वीडियो भेजे थे. जांच में यह साबित होने के बाद शनिवार को इस सिपाही सीताराम पांडेय के खिलाफ उतरांव थाने में मुकदमा पंजीकृत कर उसे निलंबित कर दिया गया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला का मोबाइल एवं सिपाही का मोबाइल जांच प्रक्रिया के तहत कब्जे में लिया गया है. एसपी गंगापार धवल जयसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने निलंबन की कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही की आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है. मामले की जांच हंडिया पुलिस को सौंपी गई है.

यूपी पुलिस को शर्मिंदा कर रहे विभागीय कर्मी
यूपी में वर्दी पर दाग लगाने से कानून के रखवाले बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन यूपी पुलिस की फजीहत कराते रहते हैं. बता दें कि शनिवार को यूपी के बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल पर महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. महिला की गुहार पर एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. एसपी सिटी और सीओ ने महिला और हेड कांस्टेबल से पूछताछ की है.

इसे भी पढ़ें:- हेड कांस्टेबल पर आरोप, महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

पीड़ित महिला का आरोप था कि एक मामले की जांच के लिए थाने से एक हेड कांस्टेबल, होमगार्ड घर आए हुए थे. उन दोनों के साथ उसका पति भी आया हुआ था. तीनों नशे में धुत थे. पीड़ित महिला ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने पूरा मामला बताने के लिए एक कमरे में चलने को कहा. महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान उसकी सौतन भी वहां आ गई और हेड कांस्टेबल, पति व सौतन ने उसे बंधक बना लिया. इस दौरान होमगार्ड कमरे के बाहर खड़ा रहा. बंधक बनाने के बाद हेड कांस्टेबल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

'मिशन शक्ति' कौ कैसी मिलेगी शक्ति
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए 'मिशन शक्ति' अभियान चला रही है, जिसके तहत एक तरफ तो बेटियों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनको स्किल ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. यूपी पुलिस भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है और महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा कर रही है, लेकिन जब विभाग के ही पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ ऐसी हरकतें करते नजर आएंगे तो क्या होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.