ETV Bharat / state

पीएनबी के शाखा प्रबंधक की सशर्त जमानत मंजूर - allahabad high court news

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है.

Etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 7:48 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक इकौना शाखा, श्रावस्ती के प्रबंधक रजनीश कुमार की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है और व्यक्तिगत मुचलके व दो प्रतिभूति पर रिहा करने का आदेश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दिया है.

याची सहित अन्य अधिकारियों पर 30 खातों से 18 से 20 लाख रुपए निकाल लेने का आरोप है. अर्जी पर अधिवक्ता आरएन यादव व अभिषेक कुमार यादव ने बहस की. इनका कहना है कि विभागीय जांच में याची को सुपरविजन ठीक से न करने के लिए दो साल के लिए न्यूनतम वेतनमान का दंड दिया गया है.

एफआईआर कैशियर संतोष कुमार के खिलाफ दर्ज कराई गई थी. उसकी जमानत अर्जी लंबित है. बाद में याची का नाम शामिल किया गया. याची पर किसी प्रकार का लाभ अर्जित करने का साक्ष्य नहीं है. वर्तमान शाखा प्रबंधक भीम कुमार को जमानत मिल चुकी है. याची 30 सितंबर 21 से जेल में बंद हैं. उसे भी जमानत पर रिहा किया जाए. कोर्ट ने सशर्त जमानत मंजूर कर ली है. एफआईआर रोहित सिंह ने दर्ज कराई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक इकौना शाखा, श्रावस्ती के प्रबंधक रजनीश कुमार की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है और व्यक्तिगत मुचलके व दो प्रतिभूति पर रिहा करने का आदेश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दिया है.

याची सहित अन्य अधिकारियों पर 30 खातों से 18 से 20 लाख रुपए निकाल लेने का आरोप है. अर्जी पर अधिवक्ता आरएन यादव व अभिषेक कुमार यादव ने बहस की. इनका कहना है कि विभागीय जांच में याची को सुपरविजन ठीक से न करने के लिए दो साल के लिए न्यूनतम वेतनमान का दंड दिया गया है.

एफआईआर कैशियर संतोष कुमार के खिलाफ दर्ज कराई गई थी. उसकी जमानत अर्जी लंबित है. बाद में याची का नाम शामिल किया गया. याची पर किसी प्रकार का लाभ अर्जित करने का साक्ष्य नहीं है. वर्तमान शाखा प्रबंधक भीम कुमार को जमानत मिल चुकी है. याची 30 सितंबर 21 से जेल में बंद हैं. उसे भी जमानत पर रिहा किया जाए. कोर्ट ने सशर्त जमानत मंजूर कर ली है. एफआईआर रोहित सिंह ने दर्ज कराई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.