ETV Bharat / state

पीएम मोदी आज करेंगे EDFC ट्रैक का उद्घाटन, कंट्रोल सेंटर भी होगा शुरू - उत्तर मध्य रेलवे

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का मंगलवार को पीएम मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री प्रयागराज के सूबेदारगंज में बनाए गए ईडीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. इस ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से 1856 किमी लंबे रुट की निगरानी की जायेगी.

एशिया के सबसे बड़े ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से 1856 किमी लंबे रुट की होगी निगरानी.
एशिया के सबसे बड़े ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से 1856 किमी लंबे रुट की होगी निगरानी.
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:17 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 7:07 AM IST

प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रयागराज में बनाये गए परिचालन नियंत्रण केंद्र का भी उद्घाटन ऑनलाइन तरीके से ही पीएम मोदी करेंगे. कार्यक्रम के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ ही सीएम योगी और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल होंगे. प्रयागराज में ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर के उद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के आलाधिकारी भी ऑनलाइन कार्यक्रम में वीसी के जरिए शामिल होंगे.

सूबेदारगंज में एनसीआर मुख्यालय के पास ही बना है ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर
प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के सूबेदारगंज स्थित मुख्यालय के पास ही ईडीएफसी का ऑपरेशन कंट्रोल सिस्टम बनाया गया है. इसका पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा करवाने के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया के कुछ अधिकारी भी प्रयागराज पहुंचे थे. इनकी देखरेख में तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय के नजदीक ही बने इस सेंटर का उद्घाटन पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअल तरीके से करेंगे, जिसको लेकर कर्मचारियों और अफसरों में उत्साह है.

ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से 1856 किमी लंबे रुट की होगी निगरानी
ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भले ही पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश से होते हुए पश्चिम बंगाल तक जाता है. लेकिन इस 1865 किलोमीटर लंबे रुट की निगरानी का कार्य प्रयागराज से ही होगा. जिसके लिए डीएफसी का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर प्रयागराज में बनकर तैयार हो गया है. उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.

प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रयागराज में बनाये गए परिचालन नियंत्रण केंद्र का भी उद्घाटन ऑनलाइन तरीके से ही पीएम मोदी करेंगे. कार्यक्रम के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ ही सीएम योगी और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल होंगे. प्रयागराज में ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर के उद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के आलाधिकारी भी ऑनलाइन कार्यक्रम में वीसी के जरिए शामिल होंगे.

सूबेदारगंज में एनसीआर मुख्यालय के पास ही बना है ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर
प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के सूबेदारगंज स्थित मुख्यालय के पास ही ईडीएफसी का ऑपरेशन कंट्रोल सिस्टम बनाया गया है. इसका पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा करवाने के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया के कुछ अधिकारी भी प्रयागराज पहुंचे थे. इनकी देखरेख में तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय के नजदीक ही बने इस सेंटर का उद्घाटन पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअल तरीके से करेंगे, जिसको लेकर कर्मचारियों और अफसरों में उत्साह है.

ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से 1856 किमी लंबे रुट की होगी निगरानी
ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भले ही पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश से होते हुए पश्चिम बंगाल तक जाता है. लेकिन इस 1865 किलोमीटर लंबे रुट की निगरानी का कार्य प्रयागराज से ही होगा. जिसके लिए डीएफसी का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर प्रयागराज में बनकर तैयार हो गया है. उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.