प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी मुकदमों की सुनवाई के दौरान न्यायालयों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग (live Streaming) के लिए व्यवस्था की जा रही है. यह बात लाइव स्ट्रीमिंग की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सामने आई. न्यायमूर्ति पंकज नकवी तथान्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशीष मिश्र ने कोर्ट को बताया कि इस संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की ई- कमेटी (E-Committee) के निर्देश पर विचार करने और सुझाव देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. आशीष मिश्र ने कहा कि यह मामला हाईकोर्ट में प्रशासन स्तर पर विचाराधीन है, जिसमें चीफ जस्टिस से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-सर्व शिक्षा परियोजना कर्मियों के वेतन कटौती पर रोक का आदेश, राज्य सरकार से जवाब-तलब
अगली सुनवाई 27जुलाई को
हाईकोर्ट के अधिवक्ता की इस बात पर खंडपीठ ने याचिका की सुनवाई स्थगित करते हुए कृत कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है. याचिका की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी. वेब पोर्टल से जुड़े लीगल रिपोर्टर अरीब -उद्दीन अहमद व चार अन्य छात्र व अधिवक्ताओं की ओर से दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में पत्रकारों को भी जाने की इजाजत दिए जाने, उनका इंट्री पास बनाने और कोर्ट रूम से ही लाइव अपडेट करने की अनुमति दिए जाने की भी मांग की गई है. कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली ई-कमेटी ने इस संदर्भ में पांच दिन पूर्व दिशा निर्देश जारी किए थे. इस पर जवाब में कहा गया कि फिलहाल सामान्य दिनों में कोर्ट रूम में इंट्री पर कोई रोक नहीं है.