सहारनपुर : सहारनपुर के थाना सदर बाजार पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जून में कोर्ट परिसर से फरार हुए 50 हजार के इनामी बदमाश वसीम मॉडल को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को कोर्ट से चार दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है. वसीम मॉडल थाना जनकपुरी का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ रंगदारी, लूट, हत्या समेत 27 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वसीम ने 160 रुपये मांगने पर चिकन शॉप संचालक की हत्या कर दी थी.
थाना जनकपुरी के मोहल्ला खान आलमपुरा के रहने वाले वसीम मॉडल पुत्र मोबीन ने जुलाई 2023 में अपने साथियों के साथ मिलकर बेहट रोड पर चिकन शॉप चलाने वाले शालू आलम की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के मामले में वह करीब नौ माह जेल में रहा. तीन जून 2024 को उसे जिला कारागार से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. जहां से वसीम हथकड़ी से हाथ खोलकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने वसीम की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका. इस मामले में कांस्टेबल दीपक को निलंबित कर दिया गया था.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पेशी पर आए कैदी के फरार होने पर तत्कालीन एसएसपी ने हिस्ट्रीशीटर वसीम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. उसके बाद डीआईजी ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी थी. हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. करीब एक माह पहले सूचना मिली कि वसीम बंगाल में है. पुलिस टीम बंगाल पहुंची, लेकिन वहां कोई सफलता नहीं मिल सकी.
इसके बाद सर्विलांस के जरिए हिस्ट्रीशीटर वसीम के उड़ीसा में होने का पता चला. यह भी पता चला कि उसकी पत्नी भी उसके साथ रह रही है. पुलिस कई दिनों तक उड़ीसा में उसकी तलाश में भटकती रही. बीते रविवार को वसीम को अहमदपुर मोड़ कस्बा साकी गोपाल थाना सत्यवादी जिला पुरी उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट से चार दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है.
यह भी पढ़ें : डी. फार्मा की फर्जी डिग्री देने के मामले में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार