प्रयागराज: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अलग-अलग आवासीय योजनाओं के तहत लोगों के सस्ते घर का सपना पूरा किया है, लेकिन अब पीडीए ने अपनी कमाई ज्यादा बढ़ाने के चक्कर में 309 प्लॉट को फिक्स रेट की जगह नीलामी के जरिये आवंटित करने की तैयारी कर चुका है. शहर के अलग-अलग एरिया में 309 प्लॉट की नीलामी पीडीए की तरफ से होनेवाली है. इन प्लॉट्स के नीलाम होने पर आम आदमी ऊंची बोली लगाकर उसे नहीं खरीद पाएंगे. जबकि धनवान लोग ऊंची बोली लगाकर इन प्लॉट्स को खरीद लेंगे. पीडीए के नीलामी के फैसले को लोगों ने गलत बताया है. आम शहरियों का कहना है कि अपनी कमाई के चक्कर में पीडीए प्लॉट को लॉटरी से आवंटित करने की जगह उन्हें नीलाम करके पैसे कमाना चाहता है.
309 प्लॉट का आवंटन नीलामी के जरिये करेगा PDA
दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं जिनकी जिम्मेदारी है कि वो शहर को सुंदर और विकसित बनाएं. इसके साथ ही प्लान बनाकर लोगों के रहने के लिए आवासीय कॉलोनिया बनाकर लोगों के घर का सपना पूरा करें.
गौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज में लोगों के घरों का सपना पूरा करने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण सालों से कार्य कर रहा है. पीडीए ने तमाम आवासीय योजनाओं के जरिये लोगों के सस्ते घर का सपना पूरा भी किया है, लेकिन अब उसी पीडीए ने एक दो नहीं बल्कि 309 प्लॉट्स का आवंटन नीलामी के जरिये करने का फैसला कर लिया है.
अलग-अलग इलाके में हैं प्लॉट्स
प्रयागराज विकास प्राधिकरण जिन 309 प्लॉट्स का आवंटन नीलामी के जरिये करने वाला है. वो सभी प्लॉट्स शहर के अलग-अलग एरिया में हैं.जिसमें कालिंदी पुरम आवास योजना में 109, कसारी मसारी फेज-2 में 27, देव प्रयागम योजना में 26, नैनी में 88, शान्तिपुरम आवास योजना में 58 और देवघाट झलवा इलाके में कुछ प्लाट हैं. इन प्लॉट्स को खरीदने के लिए लगने वाली बोली में शामिल होने के लिए 15 जुलाई तक आवेदन करना होगा. जिसके बाद अलग-अलग दिनों में अलग इलाके के प्लॉट्स की नीलामी होगी. जितने भी लोग इस नीलामी में शामिल होकर जमीन खरीदना चाहते हैं वो पीडीए की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें. इसके बाद ही उन्हें नीलामी में शामिल होकर प्लॉट की बोली लगाने का मौका मिलेगा.
नीलामी की योजना से आम आदमी मायूस
पीडीए के 309 प्लॉट्स नीलामी के जरिये आवंटित किये जाने की जानकारी मिलने के बाद से आम आदमी मायूस हो गये हैं. क्योंकि तय कीमत के जरिये मिलने वाले प्लाट या फ्लैट के लिए आम आदमी भी आवेदन करते हैं जो अपनी पूरी कमाई लगाकर घर लेना चाहते हैं, लेकिन ऐसे लोग अब नीलामी में शामिल होकर ऊंची बोली लगाकर प्लॉट हासिल नहीं कर पाएंगे. नौकरी पेशा आम आदमी पीडीए के इस फैसले की निंदा कर रहे हैं. उनका कहना है कि पीडीए लोगों को सस्ते घर मकान देने का काम करता है, लेकिन नीलामी की प्रक्रिया के जरिये आम आदमी प्लॉट नहीं खरीद सकता है. नीलामी के जरिये सिर्फ अमीर लोग ही इन प्लॉट्स की बोली लगाकर ले लेंगे. लोगों का आरोप है कि पीडीए 309 प्लॉट अमीरों को देने के लिए नीलाम करने वाला है.
प्लॉट लेने में लोगों की होती है ज्यादा रुचि
जानकार बताते हैं कि पीडीए के द्वारा आवंटित की जाने वाली जमीन को खरीदने में लोगों की ज्यादा रुचि होती है. क्योंकि पीडीए द्वारा आवंटित प्लॉट लेने का सबसे बड़ा कारण होता है कि वो विवादित नहीं होती है. दूसरी उसे पीडीए विकसित करके तब बेचता है. इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी वजह है की पीडीए के प्लॉट के दाम भी बहुत ज्यादा नहीं होते हैं.जिस वजह से लोग पीडीए के प्लॉट बिकने का सालों तक इंतजार करते हैं. अब पीडीए का 309 प्लॉट लोगों के लिए बेचा जा रहा है, लेकिन प्लॉट की बिक्री नीलामी के जरिये होनी है. इस वजह से आम आदमी इन प्लॉट्स को नहीं ले सकेंगे. क्योंकि नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को प्लॉट दिया जाएगा.
पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि अलग-अलग योजनाओं के बचे हुए प्लॉट्स को विकसित करके नीलामी के जरिये बेचा जा रहा है. जिससे न सिर्फ पीडीए की आय होगी बल्कि लोगों को उचित दर से प्लॉट मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- बाहुबली अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर आवासीय योजना निर्माण की रफ्तार धीमी