प्रयागराजः प्रयागराज विकास प्राधिकरण बाहुबली एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े मेंबरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अधिक गैंग के खास सदस्य फरहान के अवैध निर्माण को पीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया. 700 वर्ग गज में बनाए गए अवैध निर्माण को पीडीए के बुलडोजर ने दो घंटे में ही ध्वस्त कर दिया.
प्रदेश में हो रही माफियाओं पर कार्रवाई
सीएम योगी ने मुख्यमंत्री बनने के साथ ही ऐलान किया था कि प्रदेश से माफिया राज को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा. जिसके बाद से प्रदेशभर में माफियाओं के खिलाफ उनकी अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई. इसी कड़ी में प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग से जुड़े माफियाओं और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई. इसी कड़ी में शुक्रवार को अतीक गैंग से जुड़े उसके खास फरहान के अवैध मकान को पीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया. धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली इलाके में जीटी रोड पर 700 वर्ग गज में फरहान ने अपना आशियाना बना रखा था.
मकान गिराने से पहले जारी किया था नोटिस
हाल ही में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने फरहान के घर को गिराने का नोटिस जारी किया था. पीडीए के अफसरों के मुताबिक अतीक गैंग के इस सदस्य ने दबंगई के दम पर अवैध तरीके से इस मकान का निर्माण करवाया था. मकान निर्माण के दौरान सरकारी नियमों की अनदेखी करने के साथ ही बिना नक्शा पास करवाए मकान को बनाया गया था. जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच फरहान के मकान पर पहुंची. लगभग दो घंटे की कार्रवाई में पीडीए के बुल्डोजर ने दो मंजिला मकान को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पुलिस पीएसी के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण नगर निगम और प्रशासन की टीम मौजूद थी.
बसपा विधायक हत्याकांड में भी शामिल था फरहान
फरहान अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. वर्तमान समय में वो नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. फरहान धूमनगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. इसके साथ ही फरहान के ऊपर जनवरी 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या की घटना में भी शामिल होने का आरोप है. अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिफ अजीम उर्फ अशरफ के अलावा फरहान का भी नाम उस वारदात में शामिल था.
पीडीए ने की 34वीं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को ध्वस्तीकरण की 34वीं कार्रवाई की. इससे पहले अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े दूसरे सदस्यों के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है. पूर्व सांसद अतीक अहमद के अलावा बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पार्षद, बच्चा पासी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा की अवैध संपत्ति को भी पीडीए की टीम ध्वस्त कर चुकी है. पीडीए के ओएसडी सत शुक्ला के मुताबिक माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.