प्रयागराज: अलोपी बाग निवासी पंकज रिजवानी कैंसर पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर मदद कर रहे हैं. उन्हें दूसरों का दर्द अपना लगता है. बताते हैं कि यदि कोई मुसीबत में हो तो पंकज हर सम्भव प्रयास कर उसे परेशानी से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे बच्चों और अन्य मरीजों की सेवा करने में तत्पर रहते हैं.
17 साल से कैंसर पीड़ित मरीजों की कर रहे मदद
पंकज खुद 17 साल से कैंसर से पीड़ित हैं. आज पंकज रिजवानी इंसान और इंसानियत के लिए एक मिसाल बने हुए हैं. आज के समय में ऐसे कम ही लोग मिलते हैं, जो दिमाग की तौर पर इतने मजबूत हों. पंकज रिजवानी बीते 17 सालों में लगभग 400 कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद कर चुके हैं, जबकि 50 से अधिक लोगों को अपना खून दे चुके हैं.
भूखे गरीब बच्चों की करते हैं मदद
सड़क पर भूखे गरीब बच्चे, बूढ़े सभी को देख फौरन उनकी मदद को दौड़ पड़ने वाले पंकज की इस दरियादिली से शहर और प्रदेश के सभी लोग परिचित हैं. पंकज समाज में इंसानियत की एक ऐसी मिसाल हैं, जिनसे दुनिया चलती है. एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए तो पंकज रिजवानी ने तत्काल उन्हें नाज़रेथ हॉस्पिटल में एडमिट करवाया और सेवा की. उनके सेवा भाव को देख नाजरेथ हॉस्पिटल के निदेशक फादर रेगिनाल्ड डिसूजा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इंसानियत का फर्ज निभा रहे पंकज
पंकज ने बताया कि 2003 में मुंबई(महाराष्ट्र) स्थित टाटा हॉस्पिटल में वो अपना कैंसर का इलाज करा रहे थे. तभी डॉक्टर ने मां से बोला आपके बच्चे को दवा के साथ-साथ दुआ की जरूरत है. तभी से वो बात पंकज के दिमाग मे बैठ गई और उसी दिन से लोगों की सेवा में लग गए. दूसरों की मदद को सदैव तत्पर विशाल हृदय वाले पंकज रिजवानी कहते हैं कि मेरा यह संकल्प है कि हमेशा असहाय और बच्चों की सेवा करता रहूं. अगर मैंने कुछ अच्छे काम किए हैं तो इनसे समाज में अन्य लोगों को भी कुछ सीख मिले, ताकि वो भी इंसानियत का फर्ज समझ असहाय लोगों की मदद करें. पंकज अपने कार्यों से पूरे समाज को प्रेरित करते हैं. पंकज की मां ने कहा बेटे के कार्य से हमारा सिर गर्व से ऊंचा है. बेटे ने समाज के लिए एक बड़ा उदाहरण पेश किया है.
पंकज की दरियादिली का मिला है प्रोत्साहन
प्रयागराज स्थित कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर संस्थान के अतिरिक्त निदेशक व मुख्य कैंसर विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. बी. पॉल. थलियाथ पंकज को सम्मानित कर चुके हैं. पंकज का इलाज कर रहे डॉ. पॉल का कहना है कि पंकज कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते हुए भी दूसरी की मदद कर रहे थे. ये आज के दौर के लिए एक अवतार से कम नहीं. पंकज की इस दरियादिली के कारण पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व राज्यपाल यूपी राम नाईक, वर्तमान में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत डीएम संजय कुमार (IAS), आईजी के.एस प्रताप कुमार (IPS), डीआइजी विजय यादव (IPS), डीआइजी के.एस.इमैनुअल (IPS), एसएसपी जोगेंद्र कुमार (IPS), एसएसपी शलभ माथुर (IPS), एसपी सिटी राजेश यादव, एसपी ट्रैफिक इलाहाबाद निहारिका शर्मा जैसे शीर्ष पुलिस अधिकारी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.