ETV Bharat / state

भारत में गर्भवती हो गई थी पाकिस्तान की इकरा, हालात बिगड़ने पर मुलायम ने कराया था प्रेमिका का गर्भपात - मुलायम व इकरा की प्रेम कहानी का नया एंगल

प्रयागराज के मुलायम और इकरा की प्रेम कहानी (mulayam iqra love story new twist) भी सीमा हैदर और सचिन मीणा की ही तरह है. दोनों छह महीने तक साथ रहे, इसके बाद कानूनी अड़चन से उनकी राहें जुदा हो गईं.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 9:55 PM IST

प्रयागराज : मुलायम सिंह यादव और उनकी पाकिस्तानी प्रेमिका इकरा बेंगलुरु में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. इकरा की कोख में दोनों के प्यार की निशानी पल रही थी. इकरा के गर्भवती होने पर दोनों ही काफी खुश थे, लेकिन हालात बिगड़ने पर दोनों की प्रेम कहानी में दर्द की एंट्री हो गई. अवैध से रूप से भारत आई इकरा के खिलाफ जांच आगे बढ़ी तो मुलायम और इकरा को लगा कि वे बच्चे को कानूनी तरीके न तो अपना नाम दे सकेंगे, न ही उसकी परवरिश सही तरीके से हो पाएगी. इसके बाद मुलायम ने ढाई महीने की गर्भवती इकरा का गर्भपात करा दिया था.

ऑनलाइन लूडो से हुई थी दोस्ती : पाकिस्तान की रहने वाली इकरा से प्रयागराज के रहने वाले मुलायम सिंह यादव की दोस्ती ऑनलाइन लूडो गेम जरिए हुई. ऑनलाइन गेम खेलते हुए दोनों के बीच ऐसी दोस्ती हुई कि वो एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. पाकिस्तान की इकरा भारत के मुलायम सिंह यादव के प्यार में ऐसा दीवानी हुई कि सरहद की दीवारें भी उसको भारत आने से नहीं रोक सकी. पाकिस्तान की सीमा पार करके नेपाल के रास्ते इकरा भारत पहुंची. इसके बाद बेंगलुरु गई. वहां पर मुलायम सिंह यादव आईटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड थे. दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया. इसके बाद बदले हुए नाम से रहने लगे. करीब 6 महीने बाद पुलिस को इकरा के बारे में जानकारी मिल गई. पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. इकरा को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया और मुलायम सिंह यादव को जेल भेज दिया गया.

कंपनी ने मुलायम को नौकरी से निकाला : 12 अप्रैल को जेल से छूटने के बाद मुलायम सिंह यादव जिस कंपनी में काम करते थे वहां वापस गए तो उन्हें नौकरी पर नहीं रखा गया. जहां-जहां मुलायम सिंह यादव नौकरी मांगने गए वहां से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. एक कंपनी में मुलायम को नौकरी तो मिली लेकिन ज्वाइन करने से पहले से इस घटना की जानकारी होते ही मना कर दिया गया. दर-दर की ठोकरें खाने के बाद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो मकान मालिक ने कमरा भी खाली करवा लिया. इसके बाद किसी दूसरी जगह पर रहने के लिए मुलायम सिंह यादव को ठिकाना भी नहीं मिला. इसके बाद मजबूरी में मुलायम सिंह यादव को अपने घर प्रयागराज वापस आना पड़ा. दो महीने का समय प्रयागराज में बीतने के बावजूद मुलायम सिंह लगातार नौकरी के लिए बेंगलुरु में कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. एक तो इकरा से दूरी दूसरा नौकरा न मिलने के कारण वह काफी परेशान रहते हैं.

यह भी पढ़ें : अतीक के गैंग आईएस-227 का कौन बनेगा सरगना, महिलाओं की होगी एंट्री, पुलिस दर्ज करेगी नए नाम

इकरा को यादकर भावुक हो जाते हैं मुलायम : मुलायम सिंह यादव ने नम आंखों के साथ बताया कि साथ रहने के दौरान इकरा गर्भवती हो हो गयी थी. बच्चे के जन्म की नौबत आने से पहले ही मुसीबतों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इसी बीच खुफिया एजेंसियों को इकरा के पाकिस्तानी होने की भनक लग गयी. जिस वजह से परेशानी भरे हालात के कारण उन्हें अपने प्यार की निशानी को गर्भपात के जरिए खत्म कराना पड़ा. इकरा ने मुलायम से वादा किया है कि वो फिर से मिलेंगे और अपने वंश को आगे बढ़ाएंगे. खराब सेहत और बिगड़े हालात की वजह से मजबूरी में उन्हें अपने ढाई माह के बच्चे को जन्म से पहले ही मारना पड़ा. मुलायम सिंह यादव उस हालात को याद करके आज भी भावुक हो जाते हैं. इसी के साथ वो पूरे भरोसे के साथ यह भी दावा करते हैं कि इकरा और वो दोनों में से कोई भी दूसरी शादी नहीं कर सकता है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी प्रेमिका के इंतजार में प्रयागराज का मुलायम, कहा- इकरा को भुलाना मुश्किल, सरकार करे मदद

प्रयागराज : मुलायम सिंह यादव और उनकी पाकिस्तानी प्रेमिका इकरा बेंगलुरु में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. इकरा की कोख में दोनों के प्यार की निशानी पल रही थी. इकरा के गर्भवती होने पर दोनों ही काफी खुश थे, लेकिन हालात बिगड़ने पर दोनों की प्रेम कहानी में दर्द की एंट्री हो गई. अवैध से रूप से भारत आई इकरा के खिलाफ जांच आगे बढ़ी तो मुलायम और इकरा को लगा कि वे बच्चे को कानूनी तरीके न तो अपना नाम दे सकेंगे, न ही उसकी परवरिश सही तरीके से हो पाएगी. इसके बाद मुलायम ने ढाई महीने की गर्भवती इकरा का गर्भपात करा दिया था.

ऑनलाइन लूडो से हुई थी दोस्ती : पाकिस्तान की रहने वाली इकरा से प्रयागराज के रहने वाले मुलायम सिंह यादव की दोस्ती ऑनलाइन लूडो गेम जरिए हुई. ऑनलाइन गेम खेलते हुए दोनों के बीच ऐसी दोस्ती हुई कि वो एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. पाकिस्तान की इकरा भारत के मुलायम सिंह यादव के प्यार में ऐसा दीवानी हुई कि सरहद की दीवारें भी उसको भारत आने से नहीं रोक सकी. पाकिस्तान की सीमा पार करके नेपाल के रास्ते इकरा भारत पहुंची. इसके बाद बेंगलुरु गई. वहां पर मुलायम सिंह यादव आईटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड थे. दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया. इसके बाद बदले हुए नाम से रहने लगे. करीब 6 महीने बाद पुलिस को इकरा के बारे में जानकारी मिल गई. पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. इकरा को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया और मुलायम सिंह यादव को जेल भेज दिया गया.

कंपनी ने मुलायम को नौकरी से निकाला : 12 अप्रैल को जेल से छूटने के बाद मुलायम सिंह यादव जिस कंपनी में काम करते थे वहां वापस गए तो उन्हें नौकरी पर नहीं रखा गया. जहां-जहां मुलायम सिंह यादव नौकरी मांगने गए वहां से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. एक कंपनी में मुलायम को नौकरी तो मिली लेकिन ज्वाइन करने से पहले से इस घटना की जानकारी होते ही मना कर दिया गया. दर-दर की ठोकरें खाने के बाद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो मकान मालिक ने कमरा भी खाली करवा लिया. इसके बाद किसी दूसरी जगह पर रहने के लिए मुलायम सिंह यादव को ठिकाना भी नहीं मिला. इसके बाद मजबूरी में मुलायम सिंह यादव को अपने घर प्रयागराज वापस आना पड़ा. दो महीने का समय प्रयागराज में बीतने के बावजूद मुलायम सिंह लगातार नौकरी के लिए बेंगलुरु में कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. एक तो इकरा से दूरी दूसरा नौकरा न मिलने के कारण वह काफी परेशान रहते हैं.

यह भी पढ़ें : अतीक के गैंग आईएस-227 का कौन बनेगा सरगना, महिलाओं की होगी एंट्री, पुलिस दर्ज करेगी नए नाम

इकरा को यादकर भावुक हो जाते हैं मुलायम : मुलायम सिंह यादव ने नम आंखों के साथ बताया कि साथ रहने के दौरान इकरा गर्भवती हो हो गयी थी. बच्चे के जन्म की नौबत आने से पहले ही मुसीबतों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इसी बीच खुफिया एजेंसियों को इकरा के पाकिस्तानी होने की भनक लग गयी. जिस वजह से परेशानी भरे हालात के कारण उन्हें अपने प्यार की निशानी को गर्भपात के जरिए खत्म कराना पड़ा. इकरा ने मुलायम से वादा किया है कि वो फिर से मिलेंगे और अपने वंश को आगे बढ़ाएंगे. खराब सेहत और बिगड़े हालात की वजह से मजबूरी में उन्हें अपने ढाई माह के बच्चे को जन्म से पहले ही मारना पड़ा. मुलायम सिंह यादव उस हालात को याद करके आज भी भावुक हो जाते हैं. इसी के साथ वो पूरे भरोसे के साथ यह भी दावा करते हैं कि इकरा और वो दोनों में से कोई भी दूसरी शादी नहीं कर सकता है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी प्रेमिका के इंतजार में प्रयागराज का मुलायम, कहा- इकरा को भुलाना मुश्किल, सरकार करे मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.