प्रयागराज: कोरोना वायरस का दहशत पूरे देश मे देखा जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस बचाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में किए गए व्यवस्था को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. कोर्ट ने इस वायरस से बचाव को लेकर कमेटी गठित की है. साथ ही अदालत ने हाईकोर्ट परिसर में सामान्य मुकदमों के वादियों की इंट्री पर रोक लगा दी है. हालांकि, महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई होती रहेगी और उनके वादी कोर्ट परिसर में आ-जा सकेंगे.
सुरक्षा को लेकर उच्चन्यायालय ने उठाया महत्वपूर्ण कदम
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लोगों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है. चीफ जस्टिस ने एक कमेटी बनाई है, जिसमें न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायण, न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी, वर्तमान हाईकोर्ट बार अध्यक्ष और एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष साथ कमेटी बनाया गया है.
कमेटी ने यह निर्णय लिया कि किसी भी मुकदमे में उनके विपरीत आदेश नहीं होगा, क्योंकि बहुत से अधिवक्ता मुकदमे में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके साथ ही कोर्ट परिसर में वादकारियों का भी प्रवेश भी बंद कर दिया गया है. जिससे कि कोर्ट परिसर में भीड़ एकत्रित न हो. कोरोना वायरस को रोका जा सके और लोगों की सुरक्षा को लेकर उच्चन्यायालय ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
अतिआवश्यक मुकदमों की होगी सुनवाई
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि चीफ जस्टिस द्वारा बनाई गई कमेठी ने यह भी निर्णय लिया है कि हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण और अतिआवश्यक मुकदमों की सुनवाई नहीं रोकी जाएगी. इसके साथ ही न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि कोर्ट परिसर में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही एक जगह पर भीड़ एकत्रित न हो इसका भी प्रयास किया जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
तहसील और जनपद न्यायालय को किया गया है निर्देशित
इलाहाबाद उच्चन्यायालय ने यह आदेशित किया है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर जागरूक और बचाव महत्वपूर्ण है. इसलिए यूपी के सभी जनपद न्यायालय और तहसील में भी हाईकोर्ट के निर्देश का पालन किया जाएगा. कोर्ट परिसर में सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ ही अधिवक्ता भी एक दूसरे को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेंगे. साथ ही साथ बढ़ते वायरस के चलते बार एसोसिएशन ने यह आवाह्न भी किया है कि जितने भी लोग हैं वह अपने घरों से कम से कम निकले और स्वच्छता ही कोरोना वायरस का बचाव है.