ETV Bharat / state

प्रयागराज: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश शुरू - राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकिया शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति कमलेश्वर नाथ सिंह ने सत्र 2020-21 के पोर्टल को लांच किया.

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:48 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 2020-21 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का गुरुवार से कुलपति कमलेश्वर नाथ सिंह ने शुभारंभ कर दिया है. प्रोफेसर सिंह ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश पोर्टल को सत्र जुलाई 2020-21 के लिए लांच किया. विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, आजमगढ़, लखनऊ, बरेली और नोएडा केंद्र पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एक साथ प्रारंभ हुई.

ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

मुख्यालय पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के महत्व को शिक्षार्थियों के लिए कोविड काल में लाभदायक बताया. उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के प्रदेश भर में फैले 1088 अध्ययन केंद्रों पर आज से प्रवेश प्रारंभ हो गया है. प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी घर बैठे लगभग 105 कार्यक्रमों में से अपने मनपसंद कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एमसीए और एमबीए की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. साथ ही बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून तक विस्तारित की जा चुकी है.

जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने नए सत्र से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, योग, बीसीए, वेब टेक्नोलॉजी, डेयरी उद्योग, पंचायती राज, अंत्योदय, एकात्म मानववाद, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, जैविक खेती, बागवानी, फॉरेंसिक साइंस और कोविड-19 आदि कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि शिक्षार्थियों की सहायता के लिए आईसीटी सेल को और प्रभावी बनाया जाएगा. इससे प्रदेश के सभी छात्रों को ऑनलाइन सहायता तुरंत उपलब्ध हो सकेगी.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 2020-21 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का गुरुवार से कुलपति कमलेश्वर नाथ सिंह ने शुभारंभ कर दिया है. प्रोफेसर सिंह ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश पोर्टल को सत्र जुलाई 2020-21 के लिए लांच किया. विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, आजमगढ़, लखनऊ, बरेली और नोएडा केंद्र पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एक साथ प्रारंभ हुई.

ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

मुख्यालय पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के महत्व को शिक्षार्थियों के लिए कोविड काल में लाभदायक बताया. उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के प्रदेश भर में फैले 1088 अध्ययन केंद्रों पर आज से प्रवेश प्रारंभ हो गया है. प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी घर बैठे लगभग 105 कार्यक्रमों में से अपने मनपसंद कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एमसीए और एमबीए की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. साथ ही बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून तक विस्तारित की जा चुकी है.

जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने नए सत्र से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, योग, बीसीए, वेब टेक्नोलॉजी, डेयरी उद्योग, पंचायती राज, अंत्योदय, एकात्म मानववाद, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, जैविक खेती, बागवानी, फॉरेंसिक साइंस और कोविड-19 आदि कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि शिक्षार्थियों की सहायता के लिए आईसीटी सेल को और प्रभावी बनाया जाएगा. इससे प्रदेश के सभी छात्रों को ऑनलाइन सहायता तुरंत उपलब्ध हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.